लूट का खुलासा: प्रेमिका छीन ली तो बदले में लूट लिया मैनेजर! मेरठ में फिल्मी अंदाज में खुला लूट रहस्य
मेरठ में प्रेमिका को लेकर हुए विवाद ने लूट की वारदात का रूप ले लिया। परतापुर थाना क्षेत्र में टाइटन वर्ल्ड शोरूम के मैनेजर से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार। मुख्य आरोपी ने प्रेमिका को छीनने का बदला लेने के लिए की थी साजिश।
विस्तार
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित टाइटन वर्ल्ड शोरूम के मैनेजर अश्वनी से हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात के पीछे कारण निकला ‘प्रेमिका को लेकर बदला’। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी शुभम कश्यप निवासी थापर नगर का एक महिला से प्रेम संबंध था, जो टाइटन शोरूम में काम करती थी। शुभम को शक था कि शोरूम मैनेजर अश्वनी का भी उसी महिला से प्रेम प्रसंग है। इसी रंजिश के चलते शुभम ने अपने दो दोस्तों हर्ष और सोनू (दोनों निवासी पुष्प विहार, थाना टीपीनगर) के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई।
ऑटो में पीछा कर लूट की वारदात
23 अक्तूबर को तीनों ने शोरूम से निकलने के बाद अश्वनी का पीछा किया और उसके साथ ऑटो में बैठ गए। रिठानी में सुभद्रा बैंकट हॉल के पास ऑटो रुकवाकर अश्वनी को नीचे उतारा, उसकी पिटाई की और बैग व घड़ी लूटकर फरार हो गए। बैग में 47 हजार रुपये नकद, सात एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे।
सीसीटीवी ने खोला राज
पुलिस ने रिठानी से लेकर बेगमपुल और गंगा प्लाजा तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वीडियो में तीनों आरोपी मैनेजर का पीछा करते दिखे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।