Meerut: 70 साल का बुजुर्ग एमए की छात्रा को भेजता आपत्तिजनक वीडियो, फिर पूछता था-कैसी लगीं, थाने पर हंगामा
Meerut Crime News: गंगानगर थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग पर एमए की छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने और मैसेज करने का आरोप। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
विस्तार
मेरठ में एनएच-34 स्थित गंगानगर थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा एमए की छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील फिल्में भेजने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि बुजुर्ग वीडियो भेजने के बाद मैसेज लिखकर पूछता था-कैसी लगीं। परेशान छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा।
एफसीआई से सेवानिवृत्त है आरोपी
आरोपी बुजुर्ग फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) से सेवानिवृत्त कर्मचारी बताया गया है और अपने परिवार के साथ रहता है। वह छात्रा का पड़ोसी है। छात्रा के अनुसार, शुरुआत में उसने सोचा कि वीडियो गलती से सेंड हो गई होगी, लेकिन इसके बाद बुजुर्ग लगातार उसके नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने लगा। कुछ वीडियो के साथ उसने आपत्तिजनक मैसेज भी किए।
यह भी पढ़ें: Murder In Meerut: पत्नी की हत्या, पति ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, दो दिन तक घर में पड़ा रहा शव, आरोपी फरार
परिजनों ने की बात, आरोपी ने किया इनकार
घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह छात्रा के परिजन आरोपी के घर पहुंचे और उसके बेटे से बातचीत की। आरोप है कि बुजुर्ग ने बाहर आने से मना कर दिया और कहा-जो करना है कर लो।
थाने पहुंचा मामला, हुआ हंगामा
इस पर छात्रा के परिजन गंगानगर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लेकर थाने बुलाया। छात्रा ने अपना मोबाइल पुलिस को दिखाया, जिसमें आरोपी के नंबर से भेजे गए अश्लील वीडियो और मैसेज मौजूद थे, जबकि छात्रा की ओर से कोई जवाब नहीं था।
मोबाइल जांच में मिले सबूत
पुलिस ने बुजुर्ग का मोबाइल भी चेक किया, जिसमें छात्रा के नंबर पर वीडियो भेजे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद थाने पर दोनों पक्षों में कहासुनी और हंगामा हुआ। पुलिस ने एहतियातन बुजुर्ग के बेटे को भी हिरासत में लिया।
पीड़ित छात्रा के पिता ने गंगानगर थाने में लिखित तहरीर दी है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग हिरासत में है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
