{"_id":"61054a5f47da0053ac07f105","slug":"meerut-crime-rasuka-action-taken-on-infamous-udham-singh-was-sent-to-jail-for-demanding-extortion-from-bank-employees","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरठ : कुख्यात उधम सिंह पर रासुका की कार्रवाई, बैंक कर्मचारियों से रंगदारी मांगने में भेजा गया था जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ : कुख्यात उधम सिंह पर रासुका की कार्रवाई, बैंक कर्मचारियों से रंगदारी मांगने में भेजा गया था जेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sat, 31 Jul 2021 06:34 PM IST
सार
बैंक मैनेजर गौरव राजपूत की तहरीर पर सरूरपुर थाने में उधमसिंह पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने उधम सिंह को पकड़ा और फिर उसे जेल भेजा गया।
विज्ञापन
बदमाश ऊधम सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में कुख्यात उधमसिंह पर पुलिस प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई कर दी। उसे जेल में भी तामिल कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उधम सिंह शातिर अपराधी है और वह जेल से छूटने के बाद से लगातार अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मीटिंग कर रहा था।
Trending Videos
सरूरपुर के करनावल निवासी कुख्यात उधमसिंह दस साल बाद जेल से एक महीने पहले छूटा था। वह सिर्फ 12 दिन ही जेल से बाहर रहा। इसमें उसने अपना रूप दिखा दिया। भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम भी घर पर रखा था, लेकिन उससे पहले बखेड़ा हो गया। उधमसिंह ने बैंक के कर्मचारियों को बुलाकर धमकाया और 3-3 लाख रुपये का लोन 30 लोगों को देने का दबाव बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक मैनेजर गौरव राजपूत की तहरीर पर सरूरपुर थाने में उधमसिंह पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने उधम सिंह को पकड़ा और फिर उसे जेल भेजा गया। तभी से लगातार पुलिस उधमसिंह पर रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी में लगी थी। शुक्रवार को उधम सिंह पर रासुका की कार्रवाई की गई है। डीएम के.बालाजी ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके बाद वह रासुका में निरुद्ध हो गया। इसे जेल में तामिल कराया गया।
ट्रांसफर कराने की तैयारी
उधम सिंह मेरठ जेल में बंद है। रासुका में निरुद्ध करने के बाद अब उधम को दूरदराज जेल में शिफ्ट करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि उधम के 42 शूटरों को पुलिस ने चिंह्नित कर लिया था। इसके बाद से लगातार पुलिस उसके शूटरों को तलाश में लगी है। उधम को पूर्वांचल की जेल में शिफ्ट किया जाएगा।