सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Crisis looms on Diwali, AQI crosses 400, know what is the situation due to ban on construction works

Meerut: दिवाली पर सांसों पर मंडराया संकट, एक्यूआई 400 पार, जानें निर्माण कार्यों पर रोक को लेकर क्या आई खबर

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Tue, 21 Oct 2025 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार

प्रशासन ने सीमित संख्या में ही पटाखों की बिक्री का लाइसेंस दिया था। साथ ही ग्रीन पटाखे ही बेचने की अनुमति दी थी, इसके बाद भी शहर में कई जगह पटाखों की बिक्री खुलेआम हुई। रात को धूमधड़ाका हुआ तो प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। 

Meerut: Crisis looms on Diwali, AQI crosses 400, know what is the situation due to ban on construction works
दिवाली पर खूब हुई आतिशबाजी, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली पर शहर में जमकर धूम धड़ाका हुआ। एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता हुआ दिवाली की रात 400 के पार पहुंच गया। इस कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। प्रशासन ने ग्रीन पटाखे के लाइसेंस जारी किए थे, लेकिन प्रतिबंधित पटाखे भी जमकर छोड़े गए, जिससे वातावरण प्रदूषित हो गया। आने वाले समय में प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है, ऐसे में शहर में चल रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का निर्णय भी आ सकता है। 
Trending Videos

 

प्रदूषण का लेवल दीपावली से पहले ही धीरे-धीरे बढ़ता चला गया और 300 को पर पहुंच गया दिवाली की शाम होते-होते प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई और एक्यूआई का लेवल 400 तक पहुंच गया। सोमवार रात करीब 8  बजे से लेकर रात एक बजे तक जगह-जगह पटाखे छोड़े गए। रात करीब 12 बजे मेरठ एयर क्वालिटी इंडेक्स 405 तक पहुंच गया। प्रतिबंधित पटाखों से वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो गया। मंगलवार की सुबह तक धुंध दिखाई दी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सोमवार को ऐसे बढ़ता गया और क्वालिटी इंडेक्स
दोपहर 12 बजे  200
दोपहर 2 बजे     235
शाम 4 बजे      280
शाम 6 बजे       305
शाम 8 बजे        345
रात 10 बजे      375
रात 12 बजे      405


 

बजट 70 करोड़, खर्च किए 27.54 करोड़
वायु गुणवत्ता सुधार कार्य में निगम के मूल बजट में वर्ष 2023-24 में 68.18 करोड़, 2024-25 में 70 करोड़ और 2025-26 में भी 70 करोड़ का बजट रखा गया है। निगम ने 2024-25 में सिर्फ 27.54 करोड़ ही खर्च किया है। एनजीटी की बार-बार चेतावनी और शासन के निर्देश के बावजूद भी नगर निगम की नींद नहीं टूट रही है। वायु गुणवत्ता सुधार पर काम न होने के कारण एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है।

दिन का तापमान सामान्य, रात में गिरा पारा 
दिन में अभी मौसम भले ही थोड़ा गर्म दिख रहा हो लेकिन रात में नमी बढ़ती जा रही है। इस कारण रात में तापमान गिर रहा है और मौसम भी सर्द हो रहा है। धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन दिखाई देगा। अभी दिन का तापमान सामान्य के आसपास चल रहा है, जबकि रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे आ गया है। आगामी एक सप्ताह में मौसम विभाग ने बदलाव के संकेत दिए हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि अब लगातार तापमान गिरेगा। 


ये भी देखें...
Muzaffarnagar: पंचतत्व में विलीन हुए आचार्य गुरुदत्त, गुरुकुल की बेटियों ने पढ़े वेदमंत्र, इसलिए रहेंगे याद    

 

ये बोले अधिकारी
वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए शहर में पानी का छिड़काव करने वाले कर्मचारियों को सक्रिय किया गया है। निर्माण कार्य करने वालों को भी चेतावनी दी जा रही है कि वह सामग्री ढककर रखें। प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
-  लवी त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य विभाग एवं अपर नगर आयुक्त



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article