{"_id":"68f71086b92be6dc7704ba1c","slug":"meerut-two-bikes-collided-head-on-at-the-speed-of-a-bullet-it-felt-like-an-explosion-two-died-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: आमने-सामने गोली की रफ्तार से टकराई दो बाइकें, ऐसा लगा जैसे धमाका हुआ, दो युवकों की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: आमने-सामने गोली की रफ्तार से टकराई दो बाइकें, ऐसा लगा जैसे धमाका हुआ, दो युवकों की दर्दनाक मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 21 Oct 2025 10:18 AM IST
विज्ञापन
सार
परीक्षितगढ़ में ब्लॉक कार्यालय के पास यह हादसा हुआ। दोनों ही बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। मृतकों की पहचान मुबारिकपुर निवासी विक्रांत और महल गांव निवासी महेश के रूप में हुई है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित परीक्षितगढ़ खंड विकास कार्यालय के समीप रविवार देर रात दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में थाना भावनपुर के मुबारिकपुर निवासी विक्रांत (32) की मौके पर ही मौत हो गई। गांव महल निवासी घायल महेश (22) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनास्थल से दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि दोनों बाइकों पर सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी।

Trending Videos
मुबारिकपुर गांव निवासी विक्रांत रविवार को गांव के ही प्रशांत के साथ बाइक पर सवार होकर परीक्षितगढ़ कस्बे में दिवाली के मौके पर घरेलू सामान लेने आया था। सामान खरीदकर अपने गांव को वापस लौट रहा था। विक्रांत जब परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित खंड विकास कार्यालय के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार थाना इंचौली के गांव महल निवासी महेश की बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी प्रशांत और दूसरी बाइक सवार महेश घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां से चिकित्सक ने हालत चिंताजनक होने पर महेश को मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महेश की भी मौत हो गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शवों को मोर्चरी भेज दिया है। देर रात तक किसी भी परिजन ने तहरीर नहीं दी थी।