Meerut: देहरादून में बादल फटने के बाद गंगा उफान पर, हस्तिनापुर में बढ़ा खतरा, ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत
देहरादून में देर रात बादल फटने के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हस्तिनापुर में गंगा 1.65 लाख क्यूसेक पर पहुंच गई, जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। प्रशासन ने खादर क्षेत्र में हालात का जायजा लिया और बैराज से लगातार अपडेट ले रहा है।

विस्तार
उत्तराखंड के देहरादून में देर रात बादल फटने का असर मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में साफ दिखाई देने लगा है। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और शुक्रवार सुबह तक यह 1 लाख 65 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया।

जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि गंगा का पानी तट से बाहर निकलने लगा है और अगर और पानी छोड़ा गया तो गांवों तक पहुंच सकता है। ग्रामीण पूरी तरह सतर्क हैं और घरों से बाहर हालात का जायजा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election 2025: RLD का अकेले मैदान में उतरने का एलान, BJP में खलबली, जयंत चौधरी को मनाने की तैयारी
इस बीच प्रशासनिक अमला भी अलर्ट पर है। अधिकारियों ने खादर क्षेत्र का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली। बिजनौर और हरिद्वार बैराज से लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं और उसी के अनुसार आगे की तैयारी की जा रही है।
प्रशासन का कहना है कि अभी हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन गंगा के उफान ने खतरे की घंटी जरूर बजा दी है।