{"_id":"68090e5ba9271e31460b992b","slug":"meerut-lover-along-with-his-friend-looted-the-dignity-of-a-teenage-girl-panchayat-gave-such-an-order-2025-04-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर लूटी किशोरी की अस्मत, पंचायत ने दिया ऐसा फरमान, जानकर खौल उठेगा खून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर लूटी किशोरी की अस्मत, पंचायत ने दिया ऐसा फरमान, जानकर खौल उठेगा खून
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 23 Apr 2025 09:29 PM IST
विज्ञापन
सार
मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक युवक ने पहले किशोरी को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और अपने दोस्त को भी बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता परिवार के साथ थाने पहुंची तो पंचायत के लोग वहां से बुलाकर ले आए।

सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
सरूरपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर प्रेमी ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद अपने दोस्त को भी बुला लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी ने रोते-बिलखते हुए परिजनों को बात बताई तो पंचायत बैठ गई। पंचायत में साढ़े चार लाख रुपये दंड रखते हुए किशोरी की अस्मत का सौदा कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
सरूरपुर कस्बा निवासी किशोरी ने बताया कि पास का ही एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ चार माह से दुष्कर्म कर रहा था। छह दिन पहले आरोपी ने किशोरी को अपने दोस्त को सौंप दिया। इसके बाद दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पांच दिनों से किशोरी को डराकर घटना को दबाकर रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मगर किशोरी लगातार रोने लगी तो परिजनों ने पूछताछ की। इसके बाद उसने सारी बात बता दी। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। उनके पीछे-पीछे गांव के ही कुछ असरदार लोग भी आ गए और पंचायत में फैसला करने की बात कहते हुए पीड़ितों को अपने साथ ले गए।
कई दौर की बातचीत के बाद बुधवार को पंचायत में तय हुआ कि आरोपी पक्ष पीड़ित पक्ष को साढ़े चार लाख रुपये देगा। इसके एवज में पीड़ित पक्ष कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराएगा। पंचायत में किशोरी की असमत के सौदे की बात पूरे कस्बा में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी अजय शुक्ला का कहना है कि पीड़िता थाने पहुंची लेकिन फिर बिना कुछ बताए परिजन उसे ले गए। तहरीर आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।