{"_id":"696480d9bf84d637cc006124","slug":"meerut-man-shot-thrice-near-sunrise-hotel-in-jani-condition-critical-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: जानी में संजय उर्फ मीठा पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लगीं तीन गोलियां, हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: जानी में संजय उर्फ मीठा पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लगीं तीन गोलियां, हालत नाजुक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में सनराइज होटल के पास बदमाशों ने संजय उर्फ मीठा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पेट में तीन गोलियां लगने से उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
घायल संजय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जानी के घाट निवासी संजय उर्फ मीठा पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना बाईपास पर स्थित सनराइज होटल के पास की बताई जा रही है। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया।
Trending Videos
तीन गोलियां पेट में लगीं
हमले में संजय के पेट में तीन गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
होटल किराए को लेकर जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि संजय ने सनराइज होटल को पूर्व प्रधान से किराए पर लिया हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं विवाद होटल से जुड़ा तो नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावर फरार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि संजय ने सनराइज होटल को पूर्व प्रधान से किराए पर लिया हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं विवाद होटल से जुड़ा तो नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावर फरार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।