सब्सक्राइब करें

कपसाड़ कांड: गांव में अघोषित कर्फ्यू, पड़ोसी भी नजरबंद, छावनी बना क्षेत्र, आज घर जा सकती है रूबी

शाह आलम त्यागी, संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 12 Jan 2026 10:50 AM IST
सार

कपसाड़ गांव में रूबी अपहरण और मां सुनीता हत्या के बाद अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं। गांव पूरी तरह सील है, पड़ोसियों को भी नजरबंद किया गया है और भारी पुलिस बल तैनात है।

विज्ञापन
Kapsad Case Meerut: Unofficial Curfew in  Village, Neighbours Also Confined,Ruby can reach home today
कपसाड़ में तैनात पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला
मेरठ से सटे सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की युवती रूबी के अपहरण और उसकी मां सुनीता की निर्मम हत्या के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। स्थिति यह है कि गांव में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। कपसाड़ से लेकर सरधना तहसील तक पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है।


पड़ोसी भी पीड़ित परिवार से नहीं मिल पा रहे
बाहरी लोगों की एंट्री पर तो पहले से ही रोक है, अब गांव के पड़ोसी भी नजरबंद कर दिए गए हैं। हालात ऐसे हैं कि आसपास रहने वाले लोग भी पीड़ित परिवार से मिलने या ढांढस बंधाने नहीं जा पा रहे हैं। पुलिस हर आने-जाने वाले पर सख्त नजर रखे हुए है।
 
Trending Videos
Kapsad Case Meerut: Unofficial Curfew in  Village, Neighbours Also Confined,Ruby can reach home today
कपसाड़ में तैनात पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला
चार दिन बाद भी दहशत कायम
घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। टोल प्लाजा, सरधना सीमा और गांव के बाहरी छोर से लेकर पीड़ित परिवार के घर तक केवल खाकी वर्दी का पहरा दिखाई दे रहा है। मीडिया और विपक्षी दलों के नेताओं की एंट्री पर पूरी तरह पाबंदी है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Kapsad Case Meerut: Unofficial Curfew in  Village, Neighbours Also Confined,Ruby can reach home today
कपसाड़ में तैनात पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला

खेतों की पगडंडियों से आवाजाही
ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान लाने के लिए मुख्य रास्तों के बजाय खेतों की पगडंडियों का सहारा लेना पड़ रहा है। पुलिस की नजर पड़ते ही उन्हें फटकार और सख्ती का सामना करना पड़ रहा है। नौकरीपेशा लोग और स्कूली बच्चे भी घरों में कैद होकर रह गए हैं।

यह भी पढ़ें: कपसाड़ कांड: 'मैं बेगुनाह हूं...', पारस के बयान से नया मोड़; रूबी ने मां के कत्ल और खुद के अपहरण पर दी ये गवाही
 

Kapsad Case Meerut: Unofficial Curfew in  Village, Neighbours Also Confined,Ruby can reach home today
कपसाड़ में तैनात पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला
फोन ही बना सहारा
पीड़ित परिवार में मातम पसरा है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि पड़ोसी भी उनके घर तक नहीं पहुंच पा रहे। इस कर्फ्यू जैसे माहौल में ग्रामीणों के लिए एक-दूसरे का हाल जानने का एकमात्र जरिया फोन ही रह गया है।

 
विज्ञापन
Kapsad Case Meerut: Unofficial Curfew in  Village, Neighbours Also Confined,Ruby can reach home today
कपसाड़ में तैनात पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला
इन रास्तों पर सख्त पहरा
गांव की चारों सीमाओं समेत सलावा-सरधना मार्ग, चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और कपसाड़ को अटेरना, कैली, सकौती व चकबंदी से जोड़ने वाले सभी रास्तों पर आरएएफ, पीएसी और बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर व हापुड़ की पुलिस तैनात है।
मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहनों को खतौली में ही रोक दिया गया, जबकि मेरठ-करनाल हाईवे पर कई चरणों में सुरक्षा बल तैनात रहने से यातायात प्रभावित रहा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed