{"_id":"69443aa3d8b43fc018052ccd","slug":"meerut-migration-posters-put-up-on-many-houses-in-shatabdi-nagar-new-twist-in-the-controversy-2025-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: शताब्दी नगर में कई घरों पर लगाए पलायन के पोस्टर, युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में नया मोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: शताब्दी नगर में कई घरों पर लगाए पलायन के पोस्टर, युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में नया मोड़
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:02 PM IST
सार
सेक्टर-5 में एक युवक का छेड़छाड़ में चालान किया गया, जिसके बाद पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया। भाजपा नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग उठाई।
विज्ञापन
घरों के बाहर लगे पलायन के पोस्टर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर-5 में सांप्रदायिक तनाव और पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश गहरा गया है। दूसरे समुदाय के परिवार पर अराजकता और स्थानीय लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कॉलोनीवासियों ने अपने घरों पर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। मंगलवार से शुरू हुआ कॉलोनीवासियों का धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा।
Trending Videos
एकतरफा कार्रवाई का आरोप
मामले की शुरुआत बीते सोमवार को हुई, जब दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने कॉलोनी के एक युवक पर अपनी बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। उनका दावा है कि उक्त व्यक्ति ने धारदार हथियार से महिला के घर पर हमला किया था, जिसे पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया।
मामले की शुरुआत बीते सोमवार को हुई, जब दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने कॉलोनी के एक युवक पर अपनी बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। उनका दावा है कि उक्त व्यक्ति ने धारदार हथियार से महिला के घर पर हमला किया था, जिसे पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर में आरती का विरोध करने का आरोप
भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, बिजेंद्र सिंह और पार्षद रामवीर सिंह धरने पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे। निवासियों ने उन्हें बताया कि आरोपी व्यक्ति मंदिर में होने वाली आरती और लाउडस्पीकर का विरोध करता है। विरोध करने पर वह कॉलोनी के युवाओं को छेड़छाड़ के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है। पूर्व महानगर अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए मामले की शिकायत एसपी सिटी से करने का आश्वासन दिया है।
ये भी देखें...
UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार और ट्रक की टक्कर, मेरठ के पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, बिजेंद्र सिंह और पार्षद रामवीर सिंह धरने पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे। निवासियों ने उन्हें बताया कि आरोपी व्यक्ति मंदिर में होने वाली आरती और लाउडस्पीकर का विरोध करता है। विरोध करने पर वह कॉलोनी के युवाओं को छेड़छाड़ के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है। पूर्व महानगर अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए मामले की शिकायत एसपी सिटी से करने का आश्वासन दिया है।
ये भी देखें...
UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार और ट्रक की टक्कर, मेरठ के पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
ये बोलीं सीओ
किशोरी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर मिलने पर युवक पर कार्रवाई की गई थी। यदि कॉलोनी वासी अन्य पक्ष के खिलाफ कोई लिखित शिकायत या साक्ष्य देते हैं तो पुलिस उस पर भी निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
- सौम्या अस्थाना, सीओ ब्रह्मपुरी
किशोरी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर मिलने पर युवक पर कार्रवाई की गई थी। यदि कॉलोनी वासी अन्य पक्ष के खिलाफ कोई लिखित शिकायत या साक्ष्य देते हैं तो पुलिस उस पर भी निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करेगी। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
- सौम्या अस्थाना, सीओ ब्रह्मपुरी
