सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Saurabh murder case: Blue drum presented in the court

सौरभ हत्याकांड: कोर्ट में पेश किया नीला ड्रम, दोहराया गया कत्ल का किस्सा; राखी सावंत ने दिखाया नया ड्रामा

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 19 Dec 2025 12:38 AM IST
सार

Meerut News: जिला जज न्यायालय में मुख्य जांच अधिकारी के बयान पर बचाव पक्ष की अधिवक्ता ने जिरह की। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तारीख तय की है। 

विज्ञापन
Saurabh murder case: Blue drum presented in the court
सौरभ का फाइल फोटो व मुस्कान और साहिल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अदालत में ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित नीले ड्रम वाले सौरभ हत्याकांड में बृहस्पतिवार को विवेचक ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी की गवाही पर बचाव पक्ष की अधिवक्ता ने जिरह की। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में कटा हुआ नीला ड्रम और ट्रॉली बैग पेश किया। ट्रॉली बैग के बारे में पूछे जाने पर विवचेक ने कहा कि सौरभ की हत्या करके उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने शव को इसी ट्रॉली बैग में रखकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। शव के चार टुकड़े कर दिए थे, मगर शव इस बैग में नहीं आया था। ट्रॉली बैग का कुंडा भी टूट गया था। इसके बाद उन्होंने इस नीले ड्रम में लाश को रखकर सीमेंट भर दिया था।
Trending Videos

 

जिला जज अनुपम कुमार के न्यायालय में मुख्य जांच अधिकारी रमाकांत पचौरी के बयान पर बचाव पक्ष की अधिवक्ता ने करीब साढ़े तीन घंटे तक जिरह की। इस दौरान पुलिस ने सौरभ हत्याकांड में एकत्र किए गए साक्ष्य कोर्ट में पेश किए। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अदालत ने विवेचक के बयान पर बचाव पक्ष की अधिवक्ता की जिरह को जारी रखते हुए 22 दिसंबर की तारीख लगाई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

अब तक 15 गवाहों के हो चुके बयान
इस मुकदमे का ट्रायल जिला जज अनुपम कुमार के न्यायालय में चल रहा है। ट्रायल में सभी गवाहों की बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट में अभी तक 14 गवाहों के बयान हो चुके हैं। इनमें मृतक सौरभ राजपूत के भाई बबलू, रिपोर्ट दर्ज करने वाले हेड मोहर्रिर बृजेश कुमार, सौरभ की मां रेणू, मृतक के दोस्त सौरभ कुमार, छुरी विक्रेता राकेश, नीला ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन और बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान करने वाले आशु, दवा लिखने वाले डॉ. अरविंद कुमार देशवाल, दवाई देने वाले उषा मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी, नीले ड्रम को काटने वाले अशोक, पंचनामा भरने वाले दरोगा धर्मेंद्र गौड़, पोस्टमार्टम करने वाले डॉ दिनेश सिंह चौहान, कैब चालक अजब सिंह, पहले विवेचक एसआई कर्मवीर सिंह और मुख्य विवेचक ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी की गवाही हो चुकी है।

यह था हत्याकांड
लंदन के एक मॉल में काम करने वाला सौरभ राजपूत पूर्व में नेवी मर्चेंट में काम करता था। लंदन से 24 फरवरी 2025 को मेरठ अपने घर ब्रह्मपुरी आए सौरभ ने 25 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाया था। सौरभ की तीन मार्च की रात को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सीने में चाकू घोंपकर और छुरी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े कर उसे प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट के घोल से सील कर दिए थे। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पांच मार्च को दोनों घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कसोल चले गए थे। 17 मार्च को दोनों मेरठ लौट कर आए थे। 18 मार्च को इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा हुआ था। 19 मार्च को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने सौरभ के भाई बबलू की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था, तभी से दोनों जेल में बंद है।
 

नीला ड्रम पहनकर पहुंची राखी सावंत
बालीवुड अभिनेत्री सावंत ने नीला ड्रम पहनकर वॉक किया है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत मुंबई के एक कार्यक्रम में प्लास्टिक का नीला ड्रम पहनकर पहुंचीं। उन्होंने अपना चेहरा नीले ड्रम में छिपा रखा था। वह नीला ड्रम हटाकर बोलीं-जया जी मेरे पैप्स को कुछ मत कहना, नहीं तो मैं आपको इस ड्रम में लेकर चली जाऊंगी। राखी सावंत ने वॉक भी किया।

ये भी देखें...
Meerut: वेस्ट यूपी में घने कोहरे का रेड अलर्ट, सर्दी ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड, स्कूलों का समय बदला

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed