{"_id":"6944457ccb0fd54391071fdd","slug":"meerut-red-alert-of-dense-fog-in-west-up-cold-breaks-14-year-record-school-timings-changed-2025-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का रेड अलर्ट, सर्दी ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड; स्कूलों का समय बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का रेड अलर्ट, सर्दी ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड; स्कूलों का समय बदला
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:04 AM IST
सार
अगले पांच दिनों तक कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है। सुबह-शाम ज्यादा घना कोहरा छाएगा। हाईवे पर भी दृश्यता कम रहने से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
विज्ञापन
कैंट में सुबह के समय छाया कोहरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वेस्ट यूपी को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। कोहरा और स्मॉग का असर ने जन जीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन तक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। सीजन में बृहस्पतिवार का दिन सबसे सर्द रहा है। 14 साल का रिकार्ड टूट गया।
Trending Videos
पिछले 14 साल में बृहस्पतिवार का दिन सबसे सर्द रहा है। चौधरी चरण सिंह विवि के मौसम वेधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आगामी पांच दिन तक कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। वेस्ट यूपी में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा। आगामी दिनों में सर्दी और कोहरा और बढ़ेगा।
उधर, बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इसके तहत अब जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, मदरसा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध जिले के सभी स्कूलों में अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।
ये भी देखें...
Meerut: शताब्दी नगर में कई घरों पर लगाए पलायन के पोस्टर, युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में नया मोड़
ये भी देखें...
Meerut: शताब्दी नगर में कई घरों पर लगाए पलायन के पोस्टर, युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में नया मोड़
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ठंड और कोहरा आने वाले दिनों में बना रहेगा। सुबह के समय कम तापमान और घना कोहरा बच्चों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा था। सुबह जल्दी घर से निकलने पर सर्दी-खांसी जैसी बीमारियां बढ़ने की आशंका रहती है। ऐसे में स्कूलों के समय में किए गए इस बदलाव से छात्रों को काफी राहत मिलेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाएं या अन्य निर्धारित परीक्षाएं पुरानी समय-सारिणी के अनुसार ही आयोजित होंगी। सभी स्कूल प्रबंधनों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाएं या अन्य निर्धारित परीक्षाएं पुरानी समय-सारिणी के अनुसार ही आयोजित होंगी। सभी स्कूल प्रबंधनों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
300 से नीचे आया मेरठ का एक्यूआई
दिसंबर माह में लगातार खराब चल रही मेरठ की हवा में थोड़ा सुधार हुआ है। एक्यूआई का लेवल बृहस्पतिवार को 302 से गिरकर 243 दर्ज किया गया है। थोड़ा सुधार के साथ एक्यूआई कम हुआ है। जब तक हवा तेज या फिर बारिश नहीं होगी तब तक एक्यूआई खराब श्रेणी में रहेगा। इसके अलावा गंगानगर 192, जयभीम नगर 259, पल्लवपुरम 279, दिल्ली रोड 277, बेगमपुल 295 दर्ज किया गया है।
दिसंबर माह में लगातार खराब चल रही मेरठ की हवा में थोड़ा सुधार हुआ है। एक्यूआई का लेवल बृहस्पतिवार को 302 से गिरकर 243 दर्ज किया गया है। थोड़ा सुधार के साथ एक्यूआई कम हुआ है। जब तक हवा तेज या फिर बारिश नहीं होगी तब तक एक्यूआई खराब श्रेणी में रहेगा। इसके अलावा गंगानगर 192, जयभीम नगर 259, पल्लवपुरम 279, दिल्ली रोड 277, बेगमपुल 295 दर्ज किया गया है।
कोहरे में इन बातों का रखें ध्यान
-लाइट्स का सही उपयोग करें। हेड लाइट्स हमेशा लो बीम पर रखें।
-दूरी बनाए रखें आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में टक्कर से बचने के लिए।
- बार-बार लेन बदलने से बचें इससे पीछे के ड्राइवरों को भ्रम हो सकता है और हादसा हो सकता है।
- अपना ध्यान केंद्रित करें रेडियो बंद करें फोन दूर रखें और पूरा ध्यान सड़क पर रखें। खिड़की थोड़ी खोलकर आवाजें भी सुनें।
- डिफॉगर का प्रयोग करें विंडशील्ड पर जमने वाली धुंध हटाने के लिए डिफॉगर ऑन रखें।
- सावधानी से ब्रेक लगाएं अचानक तेज ब्रेक न लगाएं। धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं खासकर मोड़ पर।
- वाहन को सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर रोक दें और कोहरा छटने का इंतजार करें।
-लाइट्स का सही उपयोग करें। हेड लाइट्स हमेशा लो बीम पर रखें।
-दूरी बनाए रखें आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में टक्कर से बचने के लिए।
- बार-बार लेन बदलने से बचें इससे पीछे के ड्राइवरों को भ्रम हो सकता है और हादसा हो सकता है।
- अपना ध्यान केंद्रित करें रेडियो बंद करें फोन दूर रखें और पूरा ध्यान सड़क पर रखें। खिड़की थोड़ी खोलकर आवाजें भी सुनें।
- डिफॉगर का प्रयोग करें विंडशील्ड पर जमने वाली धुंध हटाने के लिए डिफॉगर ऑन रखें।
- सावधानी से ब्रेक लगाएं अचानक तेज ब्रेक न लगाएं। धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं खासकर मोड़ पर।
- वाहन को सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर रोक दें और कोहरा छटने का इंतजार करें।
