{"_id":"62908d80165b254dba026c32","slug":"meerut-news-railway-employees-have-protest-at-city-station-against-bjp-government","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय रेलवे का हाल: प्रदर्शन कर दर्द बयां कर रहे कर्मचारी, खत्म किए जा रहे 50 फीसदी पद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारतीय रेलवे का हाल: प्रदर्शन कर दर्द बयां कर रहे कर्मचारी, खत्म किए जा रहे 50 फीसदी पद
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 27 May 2022 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय रेलवे का हाल ऐसा हो गया है कि कर्मचारी प्रदर्शन कर दर्द बयां कर रहे हैं। रेलवे विभाग में 50 फीसदी कर्मचारियों के पद खत्म किए जा रहे हैं।

मेरठ में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
सरकार द्वारा रेलवे कर्मचारियों के पद खत्म किए जा रहे हैं। जिससे कर्मचारियों के सामने कार्य का दबाव बढ़ता जा रहा है। अभी तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों के पद खत्म किए जा रहे हैं। इसमें टिकट खिड़की, स्वच्छता, सिविल कार्यों आदि के लिए निजी संस्थाओं से कार्य कराने की तैयारी की जा रही है। सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
Trending Videos
भोजनावकाश के समय कर्मचारियों ने सरकार के इस तरह पद खत्म करने का विरोध किया। मेरठ शाखा अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को गन्ने की तरह मशीन में डालकर रस निकालने की तैयारी है। उन्होंने सभी पुरुष और महिला कर्मचारियों से कहा कि जब तक सरकार को झुका नहीं दिया जाएगा तब तक प्रदर्शन चलता रहेगा। सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Murder का खौफनाक मामला: बड़ी तैयारी में मेरठ पुलिस, जब्त करेगी सनी काकरान और अतुल की संपत्ति
वहीं, शाखा सचिव सुभाष शर्मा ने केंद्र सरकार के इस तरह किए जा रहे कार्यों की जमकर निंदा की। उन्होंने बताया कि आरक्षण कार्यालय में पहले 33 कर्मचारी थे जो घटकर मात्र 11 रह गए है। यही हाल सिविल कार्य से जुड़े विभाग का है। वहां 115 कर्मचारी से हटकर संख्या 15-20 रह गई है। रेलवे में नई भर्ती को बंद कर निजीकरण की तरफ मोड़ा जा रहा है। इस मौके पर सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: टूटा गमों का पहाड़, सूनी पड़ीं गलियां और घरों में नहीं जले चूल्हे, अब परिवार में बचे सिर्फ पिता-बेटे