सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut People will not get Ganga water from tomorrow, these areas might have face the water problem

किल्लत: मेरठवासियों को आज से नहीं मिलेगा गंगाजल, इन स्थानों पर रहेगी पानी की भारी दिक्कत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Sun, 17 Oct 2021 12:29 AM IST
विज्ञापन
सार

गंगनहर और रजबहों की सफाई के लिए शुक्रवार मध्यरात्रि हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोक दिया गया है। इससे मेरठ महानगर को मिलने वाला 38 हजार एमलडी गंगाजल भी आज से प्रभावित हो जाएगा। 

Meerut People will not get Ganga water from tomorrow, these areas might have face the water problem
गंगनहर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गंगनहर और रजबहों की सफाई के लिए शुक्रवार मध्यरात्रि हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोक दिया गया है। इससे मेरठ महानगर को मिलने वाला 38 हजार एमलडी गंगाजल भी आज से प्रभावित हो जाएगा। 



लगातार 22 दिन तक शहर की जनता को ट्यूबवेल, टैंकर और निजी संसाधनों से ही जलापूर्ति मिलेगी। अधिकारियों का दावा है कि शहर में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां रहेगी पानी की भारी किल्लत 
विकासपुरी जलाशय से पूर्वी इस्लामाबाद, गोला कुंआ, स्टेट बैंक कालोनी, बुनकर नगर, रामनगर, आजाद रोड, विकासपुरी, आजाद नगर, लोहारपुरा, श्यामनगर, खुशहाल कालोनी, लक्खीपुरा,  किदवईनगर, उमरनगर, तारापुरी मुमताज नगर, ईदगाह कालोनी, समर कालोनी आदि क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। 

घंटाघर टाउन हॉल जलाशय :
इस जलाशय से घंटाघर, पत्थरवालान, सरायलालदास, लाला का बाजार, नील गली, शीशमहल, डालमपाड़ा, कागजी बाजार, जलीकोठी, केसरगंज, छतरी वाला पीर, खैरनगर, शहर सराफा, कबाड़ी बाजार, ब्रह्मपुरी सहित बड़े इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। अब रविवार से इन इलाकों को ट्यूबवेल का पानी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: आखिरी मोड़: राह भटकते ही एक साथ मौत के सफर पर निकल गए चार दोस्त, तालाब बना काल 

पीएल शर्मा स्मारक बच्चा पार्क जलाशय:
यहां से बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, छीपी टैंक, शिव चौक, बुढ़ाना गेट सहित आसपास के इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। 20 दिन तक एक ही ट्यूबवेल से जलापूर्ति हो सकेगी।

सर्किट हाउस जलाशय:
साकेत, सिविल लाइन क्षेत्र, सूर्यनगर, प्रगतिनगर, आफिसर कालोनी, वेस्टर्न कचहरी रोड, शिवाजी रोड, अशोक वाटिका, प्रभातनगर, जेलचुंगी इलाका, नंगला बट्टू, मोहनपुरी, मंगलपांडे नगर सहित 17 कालोनियों तक भी गंगाजल पहुंचता है। 

इन क्षेत्रों में कम होगा पानी का प्रेशर  
घंटाघर टाउन हॉल जलाशय : इस जलाशय से घंटाघर, पत्थरवालान, सरायलालदास, लाला का बाजार, नील गली, शीशमहल, डालमपाड़ा, कागजी बाजार, जलीकोठी, केसरगंज, छतरी वाला पीर, खैरनगर, शहर सराफा, कबाड़ी बाजार, ब्रह्मपुरी सहित बड़े इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। अब रविवार से इन इलाकों को ट्यूबवेल का पानी मिलेगा। 

पीएल शर्मा स्मारक बच्चा पार्क जलाशय: यहां से बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, छीपी टैंक, शिव चौक, बुढ़ाना गेट सहित आसपास के इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। 20 दिन तक एक ही ट्यूबवेल से जलापूर्ति हो सकेगी।

सर्किट हाउस जलाशय :
साकेत, सिविल लाइन क्षेत्र, सूर्यनगर, प्रगतिनगर, आफिसर कालोनी, वेस्टर्न कचहरी रोड, शिवाजी रोड, अशोक वाटिका, प्रभातनगर, जेलचुंगी इलाका, नंगला बट्टू, मोहनपुरी, मंगलपांडे नगर सहित 17 कालोनियों तक भी गंगाजल पहुंचता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed