गंगनहर और रजबहों की सफाई के लिए शुक्रवार मध्यरात्रि हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोक दिया गया है। इससे मेरठ महानगर को मिलने वाला 38 हजार एमलडी गंगाजल भी आज से प्रभावित हो जाएगा।
लगातार 22 दिन तक शहर की जनता को ट्यूबवेल, टैंकर और निजी संसाधनों से ही जलापूर्ति मिलेगी। अधिकारियों का दावा है कि शहर में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
यहां रहेगी पानी की भारी किल्लत
विकासपुरी जलाशय से पूर्वी इस्लामाबाद, गोला कुंआ, स्टेट बैंक कालोनी, बुनकर नगर, रामनगर, आजाद रोड, विकासपुरी, आजाद नगर, लोहारपुरा, श्यामनगर, खुशहाल कालोनी, लक्खीपुरा, किदवईनगर, उमरनगर, तारापुरी मुमताज नगर, ईदगाह कालोनी, समर कालोनी आदि क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति होती है।
घंटाघर टाउन हॉल जलाशय :
इस जलाशय से घंटाघर, पत्थरवालान, सरायलालदास, लाला का बाजार, नील गली, शीशमहल, डालमपाड़ा, कागजी बाजार, जलीकोठी, केसरगंज, छतरी वाला पीर, खैरनगर, शहर सराफा, कबाड़ी बाजार, ब्रह्मपुरी सहित बड़े इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। अब रविवार से इन इलाकों को ट्यूबवेल का पानी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: आखिरी मोड़: राह भटकते ही एक साथ मौत के सफर पर निकल गए चार दोस्त, तालाब बना काल
पीएल शर्मा स्मारक बच्चा पार्क जलाशय:
यहां से बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, छीपी टैंक, शिव चौक, बुढ़ाना गेट सहित आसपास के इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। 20 दिन तक एक ही ट्यूबवेल से जलापूर्ति हो सकेगी।
सर्किट हाउस जलाशय:
साकेत, सिविल लाइन क्षेत्र, सूर्यनगर, प्रगतिनगर, आफिसर कालोनी, वेस्टर्न कचहरी रोड, शिवाजी रोड, अशोक वाटिका, प्रभातनगर, जेलचुंगी इलाका, नंगला बट्टू, मोहनपुरी, मंगलपांडे नगर सहित 17 कालोनियों तक भी गंगाजल पहुंचता है।
इन क्षेत्रों में कम होगा पानी का प्रेशर
घंटाघर टाउन हॉल जलाशय : इस जलाशय से घंटाघर, पत्थरवालान, सरायलालदास, लाला का बाजार, नील गली, शीशमहल, डालमपाड़ा, कागजी बाजार, जलीकोठी, केसरगंज, छतरी वाला पीर, खैरनगर, शहर सराफा, कबाड़ी बाजार, ब्रह्मपुरी सहित बड़े इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। अब रविवार से इन इलाकों को ट्यूबवेल का पानी मिलेगा।
पीएल शर्मा स्मारक बच्चा पार्क जलाशय: यहां से बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, छीपी टैंक, शिव चौक, बुढ़ाना गेट सहित आसपास के इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। 20 दिन तक एक ही ट्यूबवेल से जलापूर्ति हो सकेगी।
सर्किट हाउस जलाशय :
साकेत, सिविल लाइन क्षेत्र, सूर्यनगर, प्रगतिनगर, आफिसर कालोनी, वेस्टर्न कचहरी रोड, शिवाजी रोड, अशोक वाटिका, प्रभातनगर, जेलचुंगी इलाका, नंगला बट्टू, मोहनपुरी, मंगलपांडे नगर सहित 17 कालोनियों तक भी गंगाजल पहुंचता है।
विस्तार
गंगनहर और रजबहों की सफाई के लिए शुक्रवार मध्यरात्रि हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोक दिया गया है। इससे मेरठ महानगर को मिलने वाला 38 हजार एमलडी गंगाजल भी आज से प्रभावित हो जाएगा।
लगातार 22 दिन तक शहर की जनता को ट्यूबवेल, टैंकर और निजी संसाधनों से ही जलापूर्ति मिलेगी। अधिकारियों का दावा है कि शहर में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
यहां रहेगी पानी की भारी किल्लत
विकासपुरी जलाशय से पूर्वी इस्लामाबाद, गोला कुंआ, स्टेट बैंक कालोनी, बुनकर नगर, रामनगर, आजाद रोड, विकासपुरी, आजाद नगर, लोहारपुरा, श्यामनगर, खुशहाल कालोनी, लक्खीपुरा, किदवईनगर, उमरनगर, तारापुरी मुमताज नगर, ईदगाह कालोनी, समर कालोनी आदि क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति होती है।
घंटाघर टाउन हॉल जलाशय :
इस जलाशय से घंटाघर, पत्थरवालान, सरायलालदास, लाला का बाजार, नील गली, शीशमहल, डालमपाड़ा, कागजी बाजार, जलीकोठी, केसरगंज, छतरी वाला पीर, खैरनगर, शहर सराफा, कबाड़ी बाजार, ब्रह्मपुरी सहित बड़े इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति होती है। अब रविवार से इन इलाकों को ट्यूबवेल का पानी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: आखिरी मोड़: राह भटकते ही एक साथ मौत के सफर पर निकल गए चार दोस्त, तालाब बना काल