सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut Property Tax Scam: Rs 42,000 Bill Reduced to Rs 5,000 After Mayor’s Intervention

Meerut: 42 हजार का गृहकर... महापौर तक पहुंचते ही पांच हजार में हुआ निपटारा, निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 30 Dec 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ नगर निगम में गृहकर से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है, जहां 42 हजार रुपये का बिल महज दो घंटे में 5 हजार कर दिया गया। महापौर के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों ने यू-टर्न लिया, जिससे भ्रष्टाचार के आरोप गहराए।

Meerut Property Tax Scam: Rs 42,000 Bill Reduced to Rs 5,000 After Mayor’s Intervention
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ नगर निगम के गृहकर विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और बाबूशाही की काली तस्वीर सोमवार को एक बार फिर सामने आई। ताजा मामला कांशीराम कॉलोनी का है, जहां एक भवन स्वामी को गृहकर का 42 हजार रुपये का मनमाना बिल थमा दिया गया।

Trending Videos


आरोप है कि बिल कम करने के नाम पर अधिकारियों ने सौदेबाजी की कोशिश की लेकिन जब मामला महापौर तक पहुंचा तो वही अधिकारी जो पहले बिल को सही बता रहे रहे थे दो घंटे के भीतर भरपूर छूट देकर भवन स्वामी का पांच हजार रुपये का नया बिल बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Meerut: वर्दी का रौब पड़ा भारी, दंपती से अभद्रता करने वाली महिला दरोगा लाइन हाजिर

दरअसल कांशीराम कॉलोनी निवासी चंद्रप्रभा पांडेय के नाम आवंटित भवन का नगर निगम ने 42 हजार का बिल जारी किया। चंद्रप्रभा को पहली बार ही गृहकर का बिल मिला था।  बिल पर भवन नंबर तो सही था लेकिन चंद्रप्रभा की जगह अजमत अली का नाम दर्ज था।

इसमें चार साल का पुराना टैक्स और भारी ब्याज भी जोड़ दिया गया। चंद्रप्रभा के बेटे अमन पांडेय का आरोप है कि जब उन्होंने आपत्ति जताई तो विभाग के एक अधिकारी ने बिल कम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की लेकिन उसने साफ इन्कार कर दिया।

महापौर का दखल के बाद अधिकारियों ने मारी पलटी
अमन पांडेय ने रिश्वत देने के बजाय सीधे महापौर हरिकांत अहलूवालिया से शिकायत कर दी। महापौर ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एसके गौतम को फोन पर कड़ी फटकार लगाई।

दिलचस्प बात यह रही कि करीब दो घंटे तक निगम के अफसर यह रट लगाते रहे कि 42 हजार का बिल बिल्कुल सही है लेकिन जैसे ही महापौर की नाराजगी बढ़ी अधिकारियाे ने आनन-फानन में गृह स्वामी से स्वकर प्रपत्र भरवाया और कुछ ही देर में बिल घटकर महज 5 हजार रुपये कर दिया।

पूर्व सांसद का मैनेजर हूं, रिश्वत नहीं दूंगा
अमन पांडेय ने निगम की कार्यशैली पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने दो-टूक कहा, मैं पूर्व राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम की गैस एजेंसी में मैनेजर हूं किसी भी कीमत पर रिश्वत नहीं दूंगा। उन्होंने सवाल किया कि जब पहली बार बिल आया है तो चार साल का बकाया और ब्याज किस आधार पर लगाया गया।

स्वकर प्रपत्र: भ्रष्टाचार का हथियार
यह मामला सिर्फ एक भवन का नहीं है। नगर निगम इस समय शहर में करीब 3.50 लाख भवन स्वामियों से गृहकर वसूली में जुड़ा हुआ है। ऐसे में यदि इसी तरह मनमाने तरीके से बिल भेजे जा रहे हैं तो आम जनता पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।

निगम के कुछ अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण गृहकर व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है। लोगों का कहना है कि अगर हर मामले में महापौर को हस्तक्षेप करना पड़े तो आम आदमी अपनी समस्या लेकर कहां जाए। 

मामला बेहद गंभीर है। गृहकर बिल को किस आधार पर और किन परिस्थितियों में कम किया गया, इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट नगर आयुक्त को दी गई है।  -लवी त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed