{"_id":"694e274c31a3edb75c0e5be2","slug":"meerut-show-of-strength-on-the-expressway-youths-riding-in-a-car-in-the-convoy-waved-weapons-video-viral-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: एक्सप्रेसवे पर हुड़दंग, काफिले में कार सवार युवकों ने लहराए हथियार, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: एक्सप्रेसवे पर हुड़दंग, काफिले में कार सवार युवकों ने लहराए हथियार, वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:43 AM IST
सार
भारतीय किसान यूनियन धन सिंह कोतवाल के कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस वे समेत पूरे शहर में खूब हुड़दंग मचाया। कार की सनरूफ और विंडो से निकलकर युवकों ने नारेबाजी और हंगामा किया।
विज्ञापन
काफिले में लहराए हथियार, कार पर लटके युवक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेसवे और दिल्ली रोड पर एक काफिले में कार सवार युवकों द्वारा हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह काफिला भारतीय किसान यूनियन धन सिंह कोतवाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुर्जर के नेतृत्व में लखनऊ से मेरठ लौट रहा था।
Trending Videos
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि काफिले में शामिल एक आई-टेन कार समेत कई वाहनों में सवार युवक खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर हथियार लहराते और हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं, जिससे आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया है कि बुधवार को मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया था। इसके बाद जब काफिला मेरठ शहर में दाखिल हुआ तो परतापुर तिराहा, कुंडा गेट, रिठानी, शोप्रिक्स मॉल चौराहा, गुमी, जुर्रानपुर फाटक, बिजली बंबा बाईपास, पीवीएस मॉल और तेजगढ़ी चौराहे से होते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों वाहनों के काफिले के कारण दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति भी बनी रही।
उल्लेखनीय है कि नूर नगर निवासी पवन गुर्जर लिसाड़ी द्वारा 27 नवंबर को स्वतंत्रता सेनानी धन सिंह कोतवाल गुर्जर की जयंती के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन धन सिंह कोतवाल संगठन का गठन किया गया था। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ में संगठन की सभा आयोजित हुई थी। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि वीडियो के आधार पर वाहनों की पहचान की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
