{"_id":"694cec9909c4057b860ee7d9","slug":"meerut-when-the-girlfriend-commented-on-the-boyfriend-the-girlfriend-beat-the-student-with-a-belt-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: कॉलेज में प्रेमी पर किया कमेंट तो प्रेमिका ने छात्रा को बेल्ट से पीटा, तमाशबीन बनी भीड़, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: कॉलेज में प्रेमी पर किया कमेंट तो प्रेमिका ने छात्रा को बेल्ट से पीटा, तमाशबीन बनी भीड़, देखें वीडियो
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:19 PM IST
सार
Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा दूसरी छात्रा को बेल्ट से पीटती दिख रही है। भीड़ तमाशा देख रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
छात्रा को बेल्ट से पीटती दूसरी छात्रा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परतापुर बाईपास स्थित एक कॉलेज में बीबीए की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को प्रेमिका के साथ जा रहे छात्र पर कमेंट करना भारी पड़ गया। गुस्साई छात्रा ने दर्जनों छात्रों के सामने कमेंट करने वाली छात्रा को बेल्ट से जमकर पीटा। इस दौरान मौके पर खड़े छात्र और कॉलेज के सुरक्षाकर्मी तमाशा देखते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
बेल्ट से पिटाई।
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस के अनुसार, बुधवार को परतापुर बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज का दीवान कॉलेज में सेंटर गया था। परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर आते समय एक छात्रा ने पास से गुजर रहे एक छात्र पर कंमेंट कर दिया। छात्र के साथ जा रही उसकी प्रेमिका ने कमेंट करने का विरोध किया। इसके बाद दोनों छात्राओं में कहासुनी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज के मेन गेट के पास एक छात्रा बेल्ट से दूसरी छात्रा की पिटाई कर रही है। उसने पांच बार बेल्ट मारी। छात्रा खुद को बचाने के लिए भाग रही है, तो दूसरी छात्रा पीछा कर उसे पीट रही है। इस दौरान एक छात्र बीच बचाव करता दिख रहा है।
मौके पर खड़े अन्य छात्र-छात्राएं घटनाक्रम को देख रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं। सुरक्षाकर्मी भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो को एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों छात्राओं की जानकारी जुटाई जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
