{"_id":"694ccaaa7f96e92cbb0d6be4","slug":"meerut-drug-smuggler-s-son-and-his-associate-coming-in-car-with-asp-leader-badar-ali-arrested-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: आसपा नेता बदर अली के साथ कार में आ रहा ड्रग तस्कर का बेटा और उसका साथी गिरफ्तार, 530 ग्राम चरस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: आसपा नेता बदर अली के साथ कार में आ रहा ड्रग तस्कर का बेटा और उसका साथी गिरफ्तार, 530 ग्राम चरस बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:56 AM IST
सार
काशी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने कार रोकी तो उसमें बदर अली, पार्षद शमसुद्दीन, ड्रग तस्कर हाजी तस्लीम का बेटा शाहबाज, उसका साथी सलमान समेत सात लोग थे। पुलिस ने शाहबाज और तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया, बाकी को छोड़ दिया।
विज्ञापन
पकड़े गए दोनों आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परतापुर पुलिस और स्वॉट टीम ने मंगलवार रात मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा के पास से ड्रग तस्कर हाजी तस्लीम के बेटे शाहबाज और उसके साथी सलमान सहित सात लोगों को पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर महताब स्थित उनके आवास से 530 ग्राम चरस बरामद की।
Trending Videos
हाजी तस्लीम के घर में मिली थी सुरंग।
- फोटो : अमर उजाला
बताया गया कि शाहबाज और सलमान दिल्ली एनसीआर से चरस लाकर मेरठ सहित वेस्ट यूपी के कई जिलों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ दिल्ली से काली एसयूवी में मेरठ आ रहे रहे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बदर अली और पार्षद शमसुद्दीन सहित पांच अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया लेकिन इन पांचों की की भूमिका नहीं पाए जाने के बाद छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना के अनुसार, वेस्ट यूपी का कुख्यात ड्रग तस्कर हाजी तस्लीम का बेटा शाहबाज निवासी भूसा मंडी मोहल्ला मछेरान रेलवे रोड के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार रात सूचना मिली कि शाहबाज मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा से होते हुए मेरठ आ रहा है।
परतापुर पुलिस और एसओजी की टीम ने काशी टोल पर चेकिंग अभियान चलाकर काले रंग की एसयूवी को रोकते हुए उसमें सवार शाहबाज, उसके साथी सलमान निवासी मोहल्ला घोसीवाडा थाना लालकुर्ती, आसपा नेता बदर अली, पार्षद शमसुद्दीन सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया।
परतापुर पुलिस और एसओजी की टीम ने काशी टोल पर चेकिंग अभियान चलाकर काले रंग की एसयूवी को रोकते हुए उसमें सवार शाहबाज, उसके साथी सलमान निवासी मोहल्ला घोसीवाडा थाना लालकुर्ती, आसपा नेता बदर अली, पार्षद शमसुद्दीन सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया।
बताया गया कि आरोपी शाहबाज और सलमान बदर अली के साथ कार में दिल्ली से मेरठ आ रहे थे। कार शाहबाज की थी। पकड़े गए आरोपी शाहबाज और सलमान की निशानदेही पर पुलिस ने महताब स्थित उनके आवास से 530 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने शाहबाज और सलमान को जेल भेज दिया है। बाकी सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
शाहबाज पर कई थानों में दर्ज है सात मुकदमे
पुलिस के अनुसार आरोपी शाहबाज पर लिसाडीगेट, रेलवे रोड, सदर बाजार, कंकरखेडा और परतापुर थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं। काफी समय से कई थानों की पुलिस आरोपी शाहबाज की तलाश कर रही थी। कई बार उसे पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। आरोपी सलमान पर भी परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी शाहबाज पर लिसाडीगेट, रेलवे रोड, सदर बाजार, कंकरखेडा और परतापुर थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं। काफी समय से कई थानों की पुलिस आरोपी शाहबाज की तलाश कर रही थी। कई बार उसे पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। आरोपी सलमान पर भी परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस दबिश के दौरान फरार हो गया हाजी तस्लीम
मेरठ का कुख्यात ड्रग तस्कर हाजी तस्लीम पुलिस के आने की भनक लगने पर फरार हो गया। मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर पुलिस और एसओजी की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मछेरान में उसकी घेराबंदी की। लेकिन उसे पुलिस के आने की सूचना मिल गई। दबिश के दौरान पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी पुलिस ने वर्ष 2021 में हाजी तस्लीम के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को उसके घर में सुरंग मिली थी। सुरंग के जरिए पास के एक खाली पड़े प्लॉट में निकलता था। बाद में आरोपी के इसी तहखाने के जरिए फरार होने की बात सामने आई थी। तस्लीम की करोड़ों रुपये की संपत्ति भी पुलिस कुर्क कर चुकी है।
मेरठ का कुख्यात ड्रग तस्कर हाजी तस्लीम पुलिस के आने की भनक लगने पर फरार हो गया। मंगलवार को एसएसपी के आदेश पर पुलिस और एसओजी की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मछेरान में उसकी घेराबंदी की। लेकिन उसे पुलिस के आने की सूचना मिल गई। दबिश के दौरान पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी पुलिस ने वर्ष 2021 में हाजी तस्लीम के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को उसके घर में सुरंग मिली थी। सुरंग के जरिए पास के एक खाली पड़े प्लॉट में निकलता था। बाद में आरोपी के इसी तहखाने के जरिए फरार होने की बात सामने आई थी। तस्लीम की करोड़ों रुपये की संपत्ति भी पुलिस कुर्क कर चुकी है।
