{"_id":"6947c55dee5699e410008213","slug":"meerut-spirit-was-added-instead-of-medicine-in-the-medical-injection-of-a-four-year-old-child-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: मेडिकल में चार साल के बच्चे के इंजेक्शन में दवा की जगह डाली स्प्रिट, फिर ऐसे बची जान, हुआ ये एक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: मेडिकल में चार साल के बच्चे के इंजेक्शन में दवा की जगह डाली स्प्रिट, फिर ऐसे बची जान, हुआ ये एक्शन
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 21 Dec 2025 03:31 PM IST
सार
मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय अविनाश कुमार ने बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ किया। इससे पहले कि वह इंजेक्शन लगा पाता, उसका हाथ पकड़कर रोक दिया गया। प्राचार्य ने उसकी सेवा समाप्त कर दी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में चार साल के बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ किया गया। वार्ड ब्वॉय ने इंजेक्शन में दवा की जगह स्प्रिट डाल दी। इससे पहले कि वह इंजेक्शन लगा पाता, नर्सिंग कर्मचारी ने उसे रोक दिया। प्राचार्य ने आरोपी की सेवा समाप्त कर दी है।
Trending Videos
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को वार्ड बॉय अविनाश कुमार नशे में था। वह चार साल के बच्चे को इंजेक्शन लगा रहा था। नर्सिंग कर्मचारी को संदेह हुआ कि वह बच्चे के सिरिंज पंप में दवा की जगह कुछ और (स्प्रिट) मिला रहा है। नर्सिंग कर्मचारी ने आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मामला उनके (प्राचार्य) संज्ञान में आया तो उन्होंने कार्य में लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से संविदा पर तैनात वार्ड ब्वाय की सेवा समाप्त कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राचार्य ने बताया कि वार्ड ब्वॉय अविनाश कुमार पहले भी शराब के नशे में ड्यूटी पर पाया गया था। उसे चेतावनी दी गई थी, मगर वह सुधरा। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में हाल ही में चार वार्ड बॉय व वार्ड आया की लावारिस वार्ड में भर्ती मूकबधिर महिला से अभद्रता करने पर सेवा समाप्त कर दी गई थी।
ये भी देखें...
Meerut: खेत पर काटा जा रहा यूकेलिप्टस का पेड़ चलती बुग्गी पर गिरा, बुजुर्ग किसान की मौके पर दर्दनाक मौत
ये भी देखें...
Meerut: खेत पर काटा जा रहा यूकेलिप्टस का पेड़ चलती बुग्गी पर गिरा, बुजुर्ग किसान की मौके पर दर्दनाक मौत
