सब्सक्राइब करें

UP: 16 साल तलाशती रही अमेरिकी सरकार, मेरठ में संपत्ति जुटाता रहा भूटानी, बच्ची से दुष्कर्म कर हुआ था फरार

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Sun, 18 Sep 2022 03:05 PM IST
सार

बच्ची से दुराचार के मामले में वांछित आरोपी कंकरखेड़ा बाईपास स्थित अमनताश होटल के मालिक रत्नेश भूटानी उर्फ गोल्डी को एसटीएफ मेरठ ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। यहां से तिहाड़ जेल में भेज दिया गया। 

विज्ञापन
Meerut: STF produced Bhutani in Patiala court and sent him to Tihar Jail in rape case
रत्नेश भूटानी - फोटो : amar ujala

साल 2006 में भूटानी के खिलाफ कैलिफोर्निया में यह मुकदमा पंजीकृत हुआ था। नौ नवंबर 2021 को अमेरिकी सरकार ने इंटरपोल के जरिए टॉप-10 की सूची में शामिल भूटानी के वांटेड होने की रिपोर्ट भारत सरकार को दी गई थी। अगस्त 2022 में डीजीपी ने एसटीएफ को भूटानी की गिरफ्तारी का टॉस्क दिया था। 

loader


एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह के मुताबिक भूटानी बिल्डिंग गोविंदपुरी मोदीनगर निवासी रत्नेश उर्फ गोल्डी को आगरा स्थित हरिपर्वत थानाक्षेत्र के कैनरा बैंक परिसर रीजनल कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। भूटानी के खिलाफ अमेरिका से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उसे गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया था।  अमेरिकी सरकार उसे 16 साल तक तलाश करती रही, वहीं  रत्नेश भूटानी भारत आकर यूपी के मेरठ में संपत्तियां जुटाता रहा। गिरफ्तारी के बाद उसे पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। यहां से तिहाड़ जेल में भेज दिया गया। आगे पढ़ें कैसे अमेरिका की सरकार को धोखा देकर ऐश की जिंदगी जीता रहा दुष्कर्म का आरोपी।

Trending Videos
Meerut: STF produced Bhutani in Patiala court and sent him to Tihar Jail in rape case
गिरफ्तार किया गया अमेरिकी नागरिक - फोटो : अमर उजाला

अमेरिकी नागरिक रत्नेश भूटानी अमेरिका के कैलीफोर्निया से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह के अनुसार आरोपी भूटानी आगरा में रिश्तेदारों के पास जमीन की खरीदारी करने के पहुंचा था। यहां से उसे मेरठ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की पूछताछ में भूटानी ने बताया कि 1996-97 में वह अमेरिका में अपने चाचा के पास चला गया था। वर्ष 2001 में अमेरिका में एक विस्फोट होने के बाद बाहरी नागरिकों का सत्यापन होने लगा था। इसके चलते भूटानी ने अमेरिका की एक युवती से शादी कर वहां की नागरिकता ले ली थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut: STF produced Bhutani in Patiala court and sent him to Tihar Jail in rape case
रत्नेश भूटानी उर्फ गोल्डी - फोटो : amar ujala

कैलिफोर्नियां रहते समय ही वर्ष 2006 में कैलिफोर्निया में बच्ची से दुष्कर्म का आरोप भूटानी पर लगा और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद 2007 में भूटानी लंदन के रास्ते से मुंबई में आकर अपने भाई ऋषि भूटानी के साथ फिल्म उद्योग में काम करने लगा। भूटानी मुंबई से मेरठ भी आ गया। यहां कंकरखेड़ा बाईपास पर अमनताश होटल का संचालन शुरू कर दिया।

एसटीएफ के अनुसार अमेरिका की टॉप-10 की सूची में नौवां नाम भूटानी का था। अमेरिका ने भूटानी का वारंट जारी कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। इंटरपोल के जरिए पत्राचार के बाद यूपी के डीजीपी और सीबीआई ने भूटानी के वांटेड होने की जानकारी प्रदेश के सभी अधिकारियों को दी।

 

Meerut: STF produced Bhutani in Patiala court and sent him to Tihar Jail in rape case
एसटीएफ - फोटो : सोशल मीडिया

रत्नेश को पकड़ने का टॉस्क मिलने के बाद एसपी एसटीएफ मेरठ कुलदीप नारायण सिंह ने एएसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर शनिवार को भूटानी को गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
Meerut: STF produced Bhutani in Patiala court and sent him to Tihar Jail in rape case
- फोटो : फाइल फोटो
एसपी एसटीएफ ने कहा कि प्रत्यर्पण की कार्रवाई पटियाला कोर्ट से पूरी कराई जाएगी। जांच में यह भी सामने आया है कि भूटानी अपने एक रिश्तेदार के यहां साकेत सिविल लाइन में भी लंबे समय से रहा। वह कई अधिकारियों और कई नेताओं के संपर्क में भी था। दो साल पहले ही कंकरखेड़ा पुलिस ने जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में उसे पकड़ा था, लेकिन कुछ नेताओं के दबाव में उसे छोड़ दिया गया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed