{"_id":"6347a2aa37fb882e48595572","slug":"meerut-theft-in-a-closed-house-cash-and-gold-silver-jewelery-cleaned","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: बंद मकान को निशाना बनाया, कैश व सोना चांदी के जेवरात कर दिए साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: बंद मकान को निशाना बनाया, कैश व सोना चांदी के जेवरात कर दिए साफ
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 13 Oct 2022 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के किठौर कस्बा शाहजहांपुर में चोरों ने देर रात एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए हजारों का कैश व सोना चांदी के जेवरात साफ कर दिए।सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई।

मेरठ पुलिस।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के किठौर कस्बा शाहजहांपुर में चोरों ने देर रात एक बंद मकान को निशाना बनाया। हजारों का कैश व सोना चांदी के जेवरात साफ कर दिए। सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर वापस लौट गई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।
थाना किठौर के कस्बा शाहजहांपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी अजय पुत्र जय भगवान ने बताया की उनके पिता का कुछ दिनों पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। जिनका मेडिकल में इलाज चल रहा है। मैं और पत्नी घर का ताला लगाकर माता पिता का इलाज करा रहे है। इसी दौरान देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर मकान में रखा 16 हजार का कैश,2 सिलेंडर समेत सोना चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
यह भी पढ़ें: Karva Chaut 2022: विशेष योग में व्रत आज, इस रंग के वस्त्र पहनें सुहागिनें, खुशहाल रहेगा दांपत्य जीवन
सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देख सूचना दी। जिसके बाद में वहां पहुंचा और थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इस बाबत पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है

Trending Videos
थाना किठौर के कस्बा शाहजहांपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी अजय पुत्र जय भगवान ने बताया की उनके पिता का कुछ दिनों पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। जिनका मेडिकल में इलाज चल रहा है। मैं और पत्नी घर का ताला लगाकर माता पिता का इलाज करा रहे है। इसी दौरान देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर मकान में रखा 16 हजार का कैश,2 सिलेंडर समेत सोना चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Karva Chaut 2022: विशेष योग में व्रत आज, इस रंग के वस्त्र पहनें सुहागिनें, खुशहाल रहेगा दांपत्य जीवन
सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देख सूचना दी। जिसके बाद में वहां पहुंचा और थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इस बाबत पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है