{"_id":"686c0e610fb46d8ad2006d92","slug":"meerut-thieves-broke-the-lock-of-a-locked-flat-in-meerut-s-posh-colony-and-stole-rs-45-lakh-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: पॉश कॉलोनी में बंद फ्लैट का ताला तोड़कर 45 लाख की चोरी, 10 लाख कैश और जेवर ले गए बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: पॉश कॉलोनी में बंद फ्लैट का ताला तोड़कर 45 लाख की चोरी, 10 लाख कैश और जेवर ले गए बदमाश
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
सार
कंकरखेड़ा स्थित कृष ग्रीन कॉलोनी में संजय श्रीवास्तव के फ्लैट में वारदात को अंजाम दिया गया। चोरी के समय पूरा परिवार दिल्ली में था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलमारी के ताले तोड़कर चोरी की गई।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कृष ग्रीन कॉलोनी निवासी संजय श्रीवास्तव के फ्लैट का रविवार को ताला तोड़कर चोरों ने 10 लाख की नगदी सहित 45 लाख की संपित्त चोरी कर ली। घटना के समय परिवार के सदस्य दिल्ली गए हुए थे। रात पौने ग्यारह बजे घर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार स्थित कृष ग्रीन कॉलोनी फ्लैट नंबर-404 निवासी संजय श्रीवास्तव के यहां वह वारदात हुई। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनका सरधना रोड पर सुपर सिटी मार्केट में कंसल्टेंट का ऑफिस है। परिवार में पत्नी अनिता श्रीवास्तव व बेटा उमंग है। शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदारी में दिल्ली गए हुए थे। घर पर बेटा उमंग अकेला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को बेटा उमंग उन्हें लेने के लिए दोपहर के समय दिल्ली गया था। पीड़ित परिवार रविवार रात फ्लैट पर पहुंचा। फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखे 10 लाख रुपये नगद, सोने के तीन सेट, एक मंगलसूत्र, माथे का टीका, नथ व सोने की एक चेन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।
बताया कि करीब 45 लाख की चोरी हुई। पीड़ित ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। डायल-112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर दिया गया है। चोरों की तलाश के लिए एक टीम को लगा दिया गया है।
कॉलोनी में नहीं हैं सीसीटीवी कैमरे
पीड़ित संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बिल्डिंग में 40 से अधिक परिवार रहते हैं। मगर पूरी कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। पुलिस बिल्डिंग में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।
पीड़ित संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बिल्डिंग में 40 से अधिक परिवार रहते हैं। मगर पूरी कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। पुलिस बिल्डिंग में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।