{"_id":"6968b560e10302adc002526f","slug":"meerut-three-accused-who-opened-fire-on-chandrashekhar-s-aide-sanjay-harit-sent-to-jail-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: चंद्रशेखर के करीबी संजय हरित पर फायरिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: चंद्रशेखर के करीबी संजय हरित पर फायरिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 15 Jan 2026 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में नगीना सांसद चंद्रशेखर के करीबी संजय हरित पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पार्टी की अंदरूनी कलह को वारदात की वजह बताया जा रहा है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में बुधवार सुबह परतापुर थाना क्षेत्र के पुट्ठा–रिठानी रोड पर नगीना सांसद चंद्रशेखर के करीबी और आजाद समाज पार्टी के नेता संजय हरित पर जानलेवा हमला किया गया था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Trending Videos
पार्टी की अंदरूनी कलह बनी हमले की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि आजाद समाज पार्टी के भीतर चल रही अंदरूनी कलह और वर्चस्व की लड़ाई के चलते यह हमला किया गया। बताया गया कि कुछ दिन पहले सागर लिसाड़ी को पार्टी से बाहर कर दिया गया था, जिससे वह नाराज चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सोनू कश्यप हत्याकांड: परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को रोका, पुलिस ने सीमा से लौटाया
साजिश रचकर की गई फायरिंग
नाराज सागर लिसाड़ी ने अपने साथी शिवकुमार और सुभान सैफी के साथ मिलकर संजय हरित पर हमला करने की योजना बनाई। बुधवार सुबह जब संजय हरित ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी पूठा रोड पर तमंचे से फायरिंग की गई। गनीमत रही कि गोली तमंचे की नाल में फंस गई और संजय हरित की जान बच गई।
हथियार और बाइक बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
