सब्सक्राइब करें

कपसाड़ हत्याकांड: पारस के खिलाफ पहले भी दर्ज हुई थी शिकायत, बचाव में जुटे वकील, रूबी की तबीयत बिगड़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 15 Jan 2026 10:48 AM IST
सार

कपसाड़ गांव में मां सुनीता की हत्या और बेटी रूबी के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी पारस सोम के खिलाफ 2024 में भी शिकायत दर्ज हुई थी। जानिए पूरे मामले की अपडेट।

विज्ञापन
Kapsad Murder Case: Complaint Filed Against Paras in 2024, Now Attempt to Declare Him Minor
कपसाड़ हत्याकांड, रूबी व पारस दाएं - फोटो : अमर उजाला

मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के कपसाड़ घटना की जांच के दौरान एक अहम तथ्य सामने आया है जो बताता है कि पीड़ित पक्ष और आरोपी के बीच विवाद पुराना है। पुलिस का कहना है कि मृतका सुनीता के बेटे नरसी ने करीब सवा साल पहले 10 सितंबर 2024 को भी आरोपी पारस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 


 

Trending Videos
Kapsad Murder Case: Complaint Filed Against Paras in 2024, Now Attempt to Declare Him Minor
युवती का फाइल फोटो व विलाप करते परिजन - फोटो : अमर उजाला

उस समय नरसी ने सलावा चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देकर पारस के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि गांव के गणमान्य लोगों और प्रधान की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता कराया गया। इस समझौते के अनुसार दोनों पक्षों ने विवाद बढ़ाने से बचने और शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया था। दोनों पक्षों ने लिखित में कहा था कि अब हम दोनों पक्षों में कोई विवाद शेष नहीं है अतः कानूनी कार्रवाई न की जाए। 

यह भी पढ़ें: UP: आखिर कब खत्म होगा इंतजार, सबकुछ ऑल ओके…तारीख पता नहीं, 7 माह में मेरठ मेट्रो ने लगाए 12,960 ट्रायल फेरे 

विज्ञापन
विज्ञापन
Kapsad Murder Case: Complaint Filed Against Paras in 2024, Now Attempt to Declare Him Minor
कपसाड़ मामला - फोटो : अमर उजाला

रूबी की तबीयत बिगड़ी
पीड़िता रूबी की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। उसका ब्लड प्रेशर लो होने के साथ ही पेट में दर्द हो गया था। पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना के डाक्टरों को इसकी जानकारी दी। गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम ने रूबी का परीक्षण किया तो गैस और एसिडिटी की बात निकलकर सामने आई। जिसके बाद उसको दवा दी गई। सीएमओ डाॅ. अशोक कटारिया ने बताया कि गैस की वजह से रूबी को दिक्कत हो रही थी। अब उसकी हालत में सुधार है और वह घर पर आराम कर रही है।  

Kapsad Murder Case: Complaint Filed Against Paras in 2024, Now Attempt to Declare Him Minor
कपसाड़ में तनाव - फोटो : अमर उजाला

दो चश्मदीदों के जल्द होंगे बयान
कपसाड़ प्रकरण में पुलिस जल्द ही दो चश्मदीद गवाहों क बयान दर्ज कराएगी। एसएसपी डाॅ.विपिन ताडा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रूबी के बयान हो गए हैं। रूबी और उसके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की गई है। फोरेंसिक टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जल्द कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

पूरा परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है। इधर सीएमओ डाॅ. अशोक कटारिया ने बताया कि उम्र का सही आंकलन करने के लिए शरीर के कई जगह की हड्डी का एक्सरे किया जाता है। इसका अवलोकन किया जाता है। इसके आधार पर तय होता है कि उम्र कितनी है।  

विज्ञापन
Kapsad Murder Case: Complaint Filed Against Paras in 2024, Now Attempt to Declare Him Minor
कपसाड़ हत्याकांड, रूबी व पारस दाएं - फोटो : अमर उजाला

पारस के बचाव में उतरा वकीलों का पैनल
पारस के परिजनों ने इस केस की पैरवी के लिए वकीलों का एक पूरा पैनल तैयार किया है। इसमें सुनील शर्मा, संजीव राणा उर्फ संजू, विजय शर्मा और बलराम सोम शामिल हैं। अधिवक्ता बलराम सोम और संजीव राणा ने बताया कि उन्होंने जिला कारागार में जाकर पारस सोम से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed