मेरठ में साइबर ठगी का बड़ा मामला: दो युवकों से 20.59 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज
मेरठ में साइबर ठगी के दो मामलों में युवकों से 20.59 लाख रुपये की ठगी की गई। एक मामले में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख और दूसरे में फर्जी क्रेडिट कार्ड से 2.59 लाख की धोखाधड़ी सामने आई है।
विस्तार
मेरठ जिले में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में ठगों ने युवकों से कुल 20.59 लाख रुपये की रकम हड़प ली। पहले मामले में सरधना क्षेत्र के ग्राम डाहर निवासी दीपक जैन को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया।
व्हाट्सएप कॉल से शुरू हुआ जाल
दीपक जैन के अनुसार, दो नवंबर 2025 को उनके पास एक महिला की व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाली ने खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते हुए अधिक लाभ का भरोसा दिलाया। लालच में आकर दीपक ने 2 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 के बीच अलग-अलग किस्तों में करीब 18 लाख रुपये निवेश कर दिए।
यह भी पढ़ें: UP: आखिर कब खत्म होगा इंतजार, सबकुछ ऑल ओके…तारीख पता नहीं, 7 माह में मेरठ मेट्रो ने लगाए 12,960 ट्रायल फेरे
नंबर बंद होते ही खुला ठगी का राज
राशि जमा कराने के बाद जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह अचानक बंद हो गया। खुद को ठगा महसूस करने पर दीपक ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
फर्जी क्रेडिट कार्ड से 2.59 लाख की धोखाधड़ी
दूसरे मामले में सुभाषनगर निवासी अमरीश चंद के नाम पर फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड जारी कर 2.59 लाख रुपये खर्च किए गए। अमरीश ने जब एक्सिस बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि उनके नाम से वर्ष 2022 में क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था, जबकि उन्होंने कभी इसके लिए आवेदन ही नहीं किया।
दोनों मामलों में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटा रही है।
