Meerut Weather Update: कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक, 11 बजे तक भी नहीं हटा कोहरा, जनजीवन बेहाल
पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी और शीतलहर के चलते मेरठ और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा। गुरुवार सुबह 11 बजे तक दृश्यता बेहद कम रही। स्कूल जाने वाले बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विस्तार
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही जबरदस्त बर्फबारी और शीतलहर के प्रभाव से मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह रही। कोहरे और शीतलहर के डबल अटैक से शहरवासी हलकान नजर आए।
10 मीटर की दूरी पर भी नहीं दिखा कुछ
सुबह के समय घना कोहरा इस कदर छाया रहा कि 10 मीटर की दूरी पर भी कुछ साफ नजर नहीं आ रहा था। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए। दिल्ली–देहरादून हाईवे पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर बेहद धीमी रफ्तार में सफर करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: UP: गंगा एक्सप्रेसवे से बदलेगी यूपी की तस्वीर, मेरठ से प्रयागराज का सफर सिर्फ 6 से 7 घंटे में
सूरज नहीं निकला, ठंड से राहत नहीं
बीते कई दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से ठंड से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम ने बताया कि अगले दो दिन तक कोहरा और सर्दी ऐसे ही बनी रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।
कई दिन बाद खुले स्कूल, कांपते हुए पहुंचे बच्चे
कई दिन बाद जब स्कूल खुले तो बच्चों को भीषण ठंड और घने कोहरे में स्कूल जाना पड़ा। जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है, इसके बावजूद गुरुवार को 11 बजे तक कोहरा नहीं छंटा। ठंड के चलते बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचते नजर आए।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
भीषण कोहरा और कड़ाके की ठंड में बच्चों का स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं माना जा रहा है। अभिभावकों में किसी बड़े हादसे की आशंका को लेकर चिंता बनी हुई है। अभिभावक बच्चों को लेकर सर्दी और कम दृश्यता के बीच परेशान दिखाई दिए।
