{"_id":"6969ddad82122c451100a9b7","slug":"raf-deployed-at-commissionerate-chowk-ahead-of-kashyap-samaj-mahapanchayat-over-sonu-kashyap-murder-case-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर कमिश्नरी पर महापंचायत, चौराहे पर तैनात की गई आरएएफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर कमिश्नरी पर महापंचायत, चौराहे पर तैनात की गई आरएएफ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार
सरधना के ज्वालागढ़ में सोनू कश्यप की हत्या के विरोध में कश्यप समाज ने कमिश्नरी पर महापंचायत का आह्वान किया है। एहतियातन कमिश्नरी चौराहे पर आरएएफ तैनात की गई है।
कमिश्नरी पर तैनात आरएएफ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ गांव में हुए सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर कश्यप समाज में भारी आक्रोश है। इसी को लेकर शुक्रवार को कश्यप समाज द्वारा मेरठ कमिश्नरी पर महापंचायत का आयोजन किया गया है।
Trending Videos
कमिश्नरी चौराहे पर आरएएफ की तैनाती
महापंचायत के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। कमिश्नरी चौराहे पर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की गई है। इसके साथ ही भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut: नौंवी कक्षा तक के स्कूल खुले, कोहरे के बीच कांपते हुए पहुंचे छात्र, दृश्यता बेहद कम, रेंगते दिखे वाहन
हत्या के खुलासे और गिरफ्तारी की मांग
कश्यप समाज के लोगों का आरोप है कि सोनू कश्यप की हत्या के मामले में अभी तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। समाज के लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
हालात पर प्रशासन की नजर
प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
