{"_id":"6928427ce70f2d3b58069ab7","slug":"meethapur-and-loiya-teams-captured-the-trophy-in-kabaddi-meerut-news-c-42-1-smrt1030-104811-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: कबड्डी में मीठेपुर और लोईया की टीम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: कबड्डी में मीठेपुर और लोईया की टीम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
लावड़। दौराला के परिषदीय विद्यालयों की बृहस्पतिवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता लावड़ स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित हुई। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, पीटीआई विजय कुमार रहे। प्राथमिक विद्यालय की 50 मीटर दौड़ में अक्षित कुमार, 100 मीटर में अक्षित कुमार, 200 मीटर में सुहेल, 400 मीटर में अरहान, जूनियर विद्यालय की 50 मीटर दौड़ में रिहान, 100 में रोहन, 200 में फैसल, 400 में अजीम, 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अजीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में काजल, 100 में खुशबू, 200 राधिका, 400 मीटर में राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर 50 मीटर दौड़ में जैनब, 100 मीटर में राबिया, 200 मीटर में काजल, 400 मीटर में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर विद्यालय की लंबी कूद में अक्षित और रिहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की कबड्डी की प्रतियोगिता में मीठेपुर की टीम ने जीत हासिल की। जूनियर स्तर पर लोईया की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। संचालन मोहम्मद आशिक अली ने किया। प्रतियोगिता में रमेंद्री देवी, शशि कौशिक, विकेश, सतीश, प्रदीप पूनिया, शैलेंद्र कुमार, संजय त्यागी, अनिल, जितेंद्र, सलीम, अशरफ, संजय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
लावड़। दौराला के परिषदीय विद्यालयों की बृहस्पतिवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता लावड़ स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित हुई। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, पीटीआई विजय कुमार रहे। प्राथमिक विद्यालय की 50 मीटर दौड़ में अक्षित कुमार, 100 मीटर में अक्षित कुमार, 200 मीटर में सुहेल, 400 मीटर में अरहान, जूनियर विद्यालय की 50 मीटर दौड़ में रिहान, 100 में रोहन, 200 में फैसल, 400 में अजीम, 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अजीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में काजल, 100 में खुशबू, 200 राधिका, 400 मीटर में राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर 50 मीटर दौड़ में जैनब, 100 मीटर में राबिया, 200 मीटर में काजल, 400 मीटर में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर विद्यालय की लंबी कूद में अक्षित और रिहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की कबड्डी की प्रतियोगिता में मीठेपुर की टीम ने जीत हासिल की। जूनियर स्तर पर लोईया की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। संचालन मोहम्मद आशिक अली ने किया। प्रतियोगिता में रमेंद्री देवी, शशि कौशिक, विकेश, सतीश, प्रदीप पूनिया, शैलेंद्र कुमार, संजय त्यागी, अनिल, जितेंद्र, सलीम, अशरफ, संजय आदि मौजूद रहे।