{"_id":"612752588ebc3e79c90173c3","slug":"minister-of-state-ajay-bhatt-says-that-the-country-is-proud-of-the-martyrdom-of-ram-singh-and-targeted-mulayam-and-akhilesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"राज्यमंत्री बोले- देश को राम सिंह की शहादत पर गर्व, ढेर किए कई आतंकी, मुलायम-अखिलेश को लेकर कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज्यमंत्री बोले- देश को राम सिंह की शहादत पर गर्व, ढेर किए कई आतंकी, मुलायम-अखिलेश को लेकर कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Thu, 26 Aug 2021 02:05 PM IST
सार
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शहीद के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद राम सिंह की शहादत से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शहीद राम सिंह के पिता को उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
विज्ञापन
मेरठ में प्रेस वार्ता करते राज्यमंत्री अजय भट्ट
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को मेरठ पहुंचे। पुलिस लाइन में वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद कार द्वारा वह सीधे इशापुरम स्थित शहीद राम सिंह के घर पहुंचे।
Trending Videos
उन्होंने परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद राम सिंह की शहादत से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आज आपका परिवार पूरे देश का परिवार है। शहीद राम सिंह के पिता को उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी भी वेलफेयर स्कीम से की जाएगी। आज शहीद राम सिंह पूरे देश के बेटे हैं। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पश्चिमी यूपी सब एरिया जीओसी ए. के गुप्ता, भाजपा नेता अजित सिंह, हर्ष गोयल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुर थे राम सिंह, सैन्य अधिकारियों को देते थे प्रशिक्षण
पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि ऑपेरशन शारदा में राम सिंह ने दो आतंकियों को मारा। इसके बाद 18 अगस्त को ऑपरेशन बद्री में हुआ। उसमें बाड़ लगाते समय गन्ने/मक्का के खेत से गोली उनके पेट में जा लगी, लेकिन इसके बाद भी बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया। उन्होंने बताया कि एनडीए और आईएमए में बतौर इंस्ट्रक्टर थे। वहां पर सैन्य अधिकारी तैयार होते हैं।
सामाजिक तौर पर ठीक नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे अखिलेश और मुलायम सिंह के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ये ठीक नहीं किया। हमें सामाजिक तौर पर इसे देखना चाहिए। वोट तो मिल ही जायेंगे। अगर इसमें भी वोट देखेंगे तो अच्छी बात नहीं है। राजनीति में इतना छोटा दिल नहीं होना चाहिए। हमारी सरकार हमेशा बिना किसी भेदभाव के जाति, धर्म से ऊपर उठकर बात करती है।