{"_id":"697ba73d17f865ac4e0a4fca","slug":"minor-killed-niece-injured-after-being-hit-by-nilgai-meerut-news-c-44-1-smrt1055-111197-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: नीलगाय की टक्कर से नाबालिग की मौत, भांजी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: नीलगाय की टक्कर से नाबालिग की मौत, भांजी घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक पक्ष ने हत्या का आरोप लगाकर दी तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर बृहस्पतिवार को हुए हादसे में स्कूटी सवार नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसकी भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा नीलगाय की टक्कर से हुआ। वहीं, मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी अक्षय (15) पुत्र राजकुमार करीब पांच माह से अपनी बुआ राजेश की बेटी शशि के घर मुजफ्फरनगर जिले के गांव जट मुझेड़ा में रह रहा था। वह वहां एक प्लास्टिक फैक्टरी में कार्य कर रहा था। बृहस्पतिवार अलसुबह अक्षय अपनी नाबालिग भांजी के साथ स्कूटी से गाजियाबाद के लिए निकला था।
जब स्कूटी पर सरधना थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर मानपुरी गांव के पास पहुंचा तो अचानक नीलगाय ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया। घायल भांजी की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पक्ष के परिजन थाने पहुंचे और भांजी पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने शुरुआत में गंभीरता नहीं दिखाई। सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर बृहस्पतिवार को हुए हादसे में स्कूटी सवार नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसकी भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा नीलगाय की टक्कर से हुआ। वहीं, मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी अक्षय (15) पुत्र राजकुमार करीब पांच माह से अपनी बुआ राजेश की बेटी शशि के घर मुजफ्फरनगर जिले के गांव जट मुझेड़ा में रह रहा था। वह वहां एक प्लास्टिक फैक्टरी में कार्य कर रहा था। बृहस्पतिवार अलसुबह अक्षय अपनी नाबालिग भांजी के साथ स्कूटी से गाजियाबाद के लिए निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब स्कूटी पर सरधना थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर मानपुरी गांव के पास पहुंचा तो अचानक नीलगाय ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया। घायल भांजी की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पक्ष के परिजन थाने पहुंचे और भांजी पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने शुरुआत में गंभीरता नहीं दिखाई। सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
