{"_id":"633fdabb77f5f062596d08c8","slug":"murder-in-meerut-uncle-stabs-his-own-nephew-death-on-the-spot-uncle-absconding","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरठ में मर्डर: चाचा ने अपने ही भतीजे को उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ में मर्डर: चाचा ने अपने ही भतीजे को उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 07 Oct 2022 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार
एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे को मौत के घात उतार दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि शराब पीने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था।

विलाप करते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ जनपद में किठौर थाना क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्डा में मामूली बात को लेकर शराब के नशे में चाचा ने भतीजे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर चाचा फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस ने चाचा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए चाचा की तलाश शुरू कर दी।

Trending Videos
किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्डा में देर शाम विनोद पुत्र भूले अपने भतीजे रविंद्र पुत्र विजयपाल के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद चाचा विनोद ने भतीजे रविंद्र पर चाकू से वार कर दिया, जिसमें रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Murder Case: दीपक हत्याकांड में नया मोड़, आईजी ने बागपत पुलिस को सौंपी जांच, गांव पहुंची एसओजी टीम
बताया गया कि भतीजे पर चाकू से वार कर चाचा मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजन घायल को मेरठ अस्पताल ले गए। जहां रविंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: कुश्ती खेल में तगड़ा झटका: छलका खिलाड़ियों का दर्द, अमर उजाला से खास बातचीत के दौरान हुए भावुक, तस्वीरें
थानाध्यक्ष अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।