{"_id":"68cb9ac374777ff96404564c","slug":"navratri-2025-if-someone-falls-ill-after-eating-buckwheat-flour-the-trader-is-responsible-officers-warn-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Navratri 2025: कुट्टू का आटा खाने से कोई हुआ बीमार तो व्यापारी जिम्मेदार, अफसरों की चेतावनी; ये देखकर खरीदें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Navratri 2025: कुट्टू का आटा खाने से कोई हुआ बीमार तो व्यापारी जिम्मेदार, अफसरों की चेतावनी; ये देखकर खरीदें
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: नवीन मंडी में एफएसडीए के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक की और कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही बताया कि कुट्टू का आटा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

कुट्टू का आटा
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
अगर किसी ने खुला हुआ कुट्टू का आटा बेचा और उसे खाने से कोई बीमार हो गया तो उसकी जिम्मेदारी व्यापारी की होगी। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के सहायक आयुक्त दीपक सिंह का। उन्होंने बुधवार को दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में कुट्टू के आटे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में व्यापारियों को अवगत कराया गया। आगामी नवरात्र और अन्य पर्व के अवसर पर प्रयोग होने वाले कुट्टू के आटे के संबंध में व्यापारियों को जागरूक किया। सहायक आयुक्त ने कहा कि कुट्टू खाने से बीमार होने के मामले विगत वर्षों में काफी आए हैं। लिहाजा खुले हुए कुट्टू के आटे को खाने से अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो इसके लिए व्यापारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा। वह ताजा आटा खरीदें। पैक्ड आटा खरीदें और उस पर तारीख देख लें, ज्यादा पुराना न हो। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा, मुकेश गुप्ता, पवन मित्तल, प्रवीण, राकेश, सचिन जैन और संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी देखें...
Meerut: शहर में डेढ़ लाख कुत्ते शिकार की तलाश में, नसबंदी में कर दिया घपला, गुपचुप एंट्री से 12 लाख का फटका
ये भी देखें...
Meerut: शहर में डेढ़ लाख कुत्ते शिकार की तलाश में, नसबंदी में कर दिया घपला, गुपचुप एंट्री से 12 लाख का फटका