सब्सक्राइब करें

सलावा में सांप्रदायिक तनाव: धार्मिक स्थल पर उठे सवाल, आठ लोगों को भेजा जेल, फोर्स तैनात; गांव में ये हैं हालात

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 17 Sep 2025 09:29 PM IST
सार

Meerut News: मेरठ के सरधना कस्बे के गांव सलावा में मुस्लिम और राजपूत समाज के लोगों के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए, जबकि मुस्लिम पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीएम और एसएसपी ने गांव में आकर जायजा लिया है। गांव में फोर्स तैनात है। 

विज्ञापन
Communal tension in Salawa: Questions raised on religious place, eight people sent to jail
सलावा में तैनात फोर्स। - फोटो : अमर उजाला
थाना सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में मंगलवार रात दो समुदाय के युवकों में कहासुनी के बाद शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते साम्प्रदायिक संघर्ष में बदल गया। झड़प में राजपूत समाज के नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पहले सरधना सीएचसी और बाद में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बुधवार सुबह डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
loader

 
Trending Videos
Communal tension in Salawa: Questions raised on religious place, eight people sent to jail
जेल भेजे गए आठ आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
मंगलवार देर रात गांव के तालाब के पास मछली पकड़ने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। हिंसक झड़प में नौ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घायल पक्ष का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मदरसा निर्माण कर लिया है। जब गांव वालों ने विरोध किया तो हमला कर दिया। ग्रामीणों ने अवैध निर्माण हटाने और मदरसे की जांच की मांग उठाई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Communal tension in Salawa: Questions raised on religious place, eight people sent to jail
गांव सलावा पहुंचे डीएम और एसएसपी। - फोटो : अमर उजाला
वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि झगड़ा राजपूत युवकों द्वारा की गई कहासुनी के बाद शुरू हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि रात में राजपूत समाज के लोग उनके घरों में घुस आए, मारपीट की, पथराव किया और महिलाओं से बदसलूकी की। एक पीड़िता उस्मानी पुत्री अबरार ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है।
 
Communal tension in Salawa: Questions raised on religious place, eight people sent to jail
पथराव के बाद एक घर में पड़ी ईंटें। - फोटो : अमर उजाला
आठ आरोपी किए गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को मुस्लिम पक्ष के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांव में तलाशी अभियान भी चलाया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सिर्फ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मुस्लिम समुदाय का कहना है कि निर्दोष लोगों को भी परेशान किया जा रहा है।

राजस्व विभाग की टीम ने किया स्थल निरीक्षण
घटना के बाद बुधवार को प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को गांव भेजा। टीम ने तालाब की भूमि पर हुए निर्माणों का सिजरा और पैमाइश से अवलोकन किया। अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्जों पर जल्द रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

इन आठ लोगों को भेजा जेल
आरिफ, सत्तार, अबरार, नाजिम, फुरकान, उस्मान, सलमान और रिहान को जेल भेज दिया गया। डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह का कहना है कि अशांति फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
विज्ञापन
Communal tension in Salawa: Questions raised on religious place, eight people sent to jail
गांव पहुंचे संगीत सोम। - फोटो : अमर उजाला
ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की कि गांव में नाले की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है, जिससे जलभराव और गंदगी से तनाव बना रहता है। अधिकारियों ने बीडीओ को मौके पर बुलाकर सफाई के निर्देश दिए। राजपूत समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ रासुका और गुंडा एक्ट में कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो गांव में शांति बहाल करना मुश्किल हो जाएगा।

गांव में तैनात भारी पुलिस बल, सन्नाटा पसरा
घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। गलियों में पुलिस की गश्त लगातार जारी है। अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है। डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन कुमार ताडा ने मेडिकल कॉलेज और सलावा पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed