{"_id":"68cb942f4b116611da0c6559","slug":"meerut-weather-today-strong-sunlight-and-humidity-since-morning-troubled-weather-will-be-like-this-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Weather Today: सुबह से निकली तेज धूप और उमस ने किया परेशान, ऐसा रहेगा अगले दो दिन का मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Weather Today: सुबह से निकली तेज धूप और उमस ने किया परेशान, ऐसा रहेगा अगले दो दिन का मौसम
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 18 Sep 2025 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: सितंबर माह आधा बीत गया है, मगर अभी भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। बारिश के आसार फिलहाल कम हैं।

तेज धूप से बचने के लिए मुंह को कपड़े से ढक्कर जातीं युवतियां।
विज्ञापन
विस्तार
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते गर्मी बढ़ती जा रही है। दिन का तापमान 35 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। अभी दो-तीन दिन तक मौसम ऐसे ही गर्म रहेगा। राहत के आसार कम हैं। धीरे-धीरे प्रदूषण में भी बढ़ोतरी हो रही है।

Trending Videos
पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से गर्म हो रहा है। सितंबर माह आधा बीतने के बाद भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। रात में भी एक से दो डिग्री तापमान बढ़ा है। दिन में निकल रही तेज धूप के चलते शहरवासी हल्कान हो रहे हैं। दो-तीन दिन से कोई राहत नहीं मिल रही है। मानसून के लौटने का समय भी नजदीक आ रहा है। लौटने से पहले अच्छी बारिश की संभावना कम बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को मौसम सुबह से साफ रहा और तेज धूप के चलते गर्मी ने परेशान किया। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि दो-तीन दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा, दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री होने की संभावना बनी हुई है।
ये भी देखें...
देहरादून आपदा: गुड्डू बोला, मेरे सामने ही बिस्तर समेत मलबे में दबा कैफ, रौंगटे खड़े कर देगी बड़े भाई की आपबीती