{"_id":"610310888ebc3e58702dc060","slug":"preparations-to-impose-rasuka-on-the-infamous-fuss-meerut-news-mrt5496294140","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: कुख्यात उधम पर रासुका लगाने की तैयारी, डीएम को भेजी फाइल, सिर्फ हस्ताक्षर का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: कुख्यात उधम पर रासुका लगाने की तैयारी, डीएम को भेजी फाइल, सिर्फ हस्ताक्षर का इंतजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jul 2021 09:49 AM IST
सार
कुख्यात उधम सिंह पर अब बड़ी कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की पूरी तैयारी कर ली है।
विज्ञापन
कुख्यात उधम सिंह
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुख्यात उधम सिंह पर अब रासुका की कार्रवाई होनी तय है। पुलिस ने सारे दस्तावेज तैयार कर डीएम को भेज दिए हैं, जिस पर अंतिम मुहर लगनी है। कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई थी।
Trending Videos
शातिर अपराधी उधम सिंह दस साल जेल में रहा। बाराबंकी जेल से वह एक महीने पहले रिहा हुआ था। 12 दिन वह अपने घर रहा, तभी उसने फिर से गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी थी। जबकि उधम की मां सुमित्रा अधिकारियों के यहां गुहार लगा रही थी कि बेटे ने अपराध से तौबा कर लिया है। इसके बावजूद उधम ने बैंक कर्मचारियों को धमकाया और रंगदारी मांगी। जिसके बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर गौरव राजपूत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि अब पुलिस ने कुख्यात उधम सिंह पर रासुका लगाने की तैयारी पूरी कर फाइल डीएम को भेज दी। जिस पर डीएम के हस्ताक्षर का इंतजार है।