{"_id":"697bcbda5136d3e18c0667fb","slug":"problems-of-industries-should-be-resolved-at-every-level-dm-meerut-news-c-14-1-mrt1002-1094374-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"उद्योगों की समस्याओं का हर स्तर पर हो समाधान : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उद्योगों की समस्याओं का हर स्तर पर हो समाधान : डीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। विकास भवन में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें डीएम ने बैठक में मेडा, नगर निगम, यूपीसीडा, जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए कि उद्योगों से जुड़ी समस्याओं का हर स्तर पर समाधान कराया जाए।
बैठक में मेजर ध्यानचंद नगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पुंडीर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट सहित कुछ समस्याओं का नगर आयुक्त ने समाधान कराया है लेकिन इस क्षेत्र को पानी अभी तक नहीं मिला है। पानी की टंकी कहीं और ट्यूबवेल कहीं और है। दो महीने पूर्व बनीं पांच सड़कें टूट गई हैं। डीएम ने इस संबंध में कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुन जैन ने अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन की मांग की। यूपीसीडा को औद्योगिक क्षेत्र हस्तांतरित होने के बाद भी नगर निगम हाउस टैक्स ले रहा है, यह अनुचित है। निपुन जैन ने बताया कि यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी टैक्स के विषय में बात उठाई।
इस दौरान आईआईए के गौरव जैन, एमआईडीजीओ से रवि एलन, गिरीश कुमार ने उद्योगों से जुड़ीं समस्याएं उठाईं। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में ओडीओपी योजना के तहत स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागियों की सब्सिडी से संबंधित प्रस्ताव भी रखे गए। बैठक में गिरीश कुमार, मतीन अहमद, आशुतोष अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार सहित जिला प्रशासन और अन्य विभाग से अधिकारी रहे।
फ्लाईओवर के पास नाले की होगी फेसिंग
- लाहिया नगर कैंची क्लस्टर पुलिस चौकी निर्माण, नूर नगर में नाले निर्माण सहित मेवला फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण साथ ही नाले की फेसिंग के बारे में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान टीपी नगर से डीएन पॉलिटेक्निक तक नाले का मुद्दा भी उठाया गया।
Trending Videos
बैठक में मेजर ध्यानचंद नगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पुंडीर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट सहित कुछ समस्याओं का नगर आयुक्त ने समाधान कराया है लेकिन इस क्षेत्र को पानी अभी तक नहीं मिला है। पानी की टंकी कहीं और ट्यूबवेल कहीं और है। दो महीने पूर्व बनीं पांच सड़कें टूट गई हैं। डीएम ने इस संबंध में कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुन जैन ने अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन की मांग की। यूपीसीडा को औद्योगिक क्षेत्र हस्तांतरित होने के बाद भी नगर निगम हाउस टैक्स ले रहा है, यह अनुचित है। निपुन जैन ने बताया कि यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी टैक्स के विषय में बात उठाई।
इस दौरान आईआईए के गौरव जैन, एमआईडीजीओ से रवि एलन, गिरीश कुमार ने उद्योगों से जुड़ीं समस्याएं उठाईं। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में ओडीओपी योजना के तहत स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागियों की सब्सिडी से संबंधित प्रस्ताव भी रखे गए। बैठक में गिरीश कुमार, मतीन अहमद, आशुतोष अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार सहित जिला प्रशासन और अन्य विभाग से अधिकारी रहे।
फ्लाईओवर के पास नाले की होगी फेसिंग
- लाहिया नगर कैंची क्लस्टर पुलिस चौकी निर्माण, नूर नगर में नाले निर्माण सहित मेवला फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण साथ ही नाले की फेसिंग के बारे में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान टीपी नगर से डीएन पॉलिटेक्निक तक नाले का मुद्दा भी उठाया गया।
