{"_id":"653ab791b6b9d108250e1707","slug":"punjab-sports-minister-gurmeet-singh-meet-hayer-will-marry-with-dr-gurveen-kaur-and-know-everything-2023-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कौन बनेंगी पंजाब के खेल मंत्री की दुल्हन: इसी संडे होगी सगाई, विवाह शेड्यूल से लेकर जानें उनके बारे में सबकुछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कौन बनेंगी पंजाब के खेल मंत्री की दुल्हन: इसी संडे होगी सगाई, विवाह शेड्यूल से लेकर जानें उनके बारे में सबकुछ
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 27 Oct 2023 11:24 AM IST
सार
Meerut News : पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की दुल्हन कौन बनेंगी। यह सभी जानना चाहते हैं। खास बात यह है कि इसी संडे में सगाई होगी। फिर चंद दिनों बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जानिए विवाह शेड्यूल से लेकर उनकी दुल्हनिया के बारे में सबकुछ।
विज्ञापन
डॉ. गुरवीन कौर।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आप नेता राघव चड्ढा के बाद आम आदमी पार्टी के एक और नेता जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर सात नवंबर को मेरठ की डॉ. गुरवीन कौर के साथ शादी करेंगे।
Trending Videos
डॉ. गुरवीन कौर मेदांता हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं। गुरमीत सिंह मीत हेयर पंजाब के बरनाला से आम आदमी पार्टी से दूसरी बार विधायक बने। अब वह भगवंत मान सरकार में खेल मंत्री हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. गुरवीन कौर।
- फोटो : अमर उजाला
डॉ. गुरवीन कौर के पिता भूपेंद्र सिंह बाजवा गॉडविन ग्रुप के निदेशक और भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारी हैं। वह हाल में चीन में संपन्न हुए एशियाई खेलों में भारतीय दल के चीफ डी मिशन भी थे। वह कुश्ती फैडरेशन की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. गुरवीन कौर।
- फोटो : amar ujala
भूपेंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि गुरवीन उनकी बड़ी बेटी हैं। एक माह पहले ही खेल मंत्री गुरमीत सिंह से उनका रिश्ता तय हुआ था। रविवार 29 अक्तूबर को मेरठ में गॉडविन होटल में उनकी सगाई होगी।
उन्होंने बताया कि शादी समारोह सात नवंबर को चंडीगढ़ में होगा। अगले दिन आठ नवंबर को रिस्पेशन होगा। गुरमीत सिंह मीत तीन बहनों के इकलौते और छोटे भाई हैं।