{"_id":"697b8051da8fd1412a0c505b","slug":"residents-of-the-colony-created-a-ruckus-against-the-illegal-tempo-stand-meerut-news-c-44-1-smrt1055-111206-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: अवैध टेंपो स्टैंड के विरोध में कालोनीवासियों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: अवैध टेंपो स्टैंड के विरोध में कालोनीवासियों ने किया हंगामा
विज्ञापन
सरधना। लोकप्रिय रोड पर अवैध टेम्पो स्टैंड का विरोध करते स्थानीय निवासी। शिकायतकर्ता
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। कस्बे में महाराणा प्रताप नगर, अमन काॅलोनी और लोकप्रिय कॉलेज रोड के देवी मंदिर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध टेंपो स्टैंड को हटाए न जाने से कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त है। बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर टेंपो संचालकों से मिलीभगत का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाने में धरना दिया जाएगा और एसएसपी से शिकायत की जाएगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार लोकप्रिय कॉलेज रोड के मुख्य गेट और देवी मंदिर के पास अवैध रूप से टेंपो खड़े कर सवारी बैठाई जाती है। इस कारण रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार टेंपो चालकों के आपसी झगड़े भी सामने आ चुके हैं जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहता है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि कुछ टेंपो चालक नशे के आदी हैं और खुलेआम गाली-गलौज करते हैं। इससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा पैदा होता है। कई बार थाने में शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी अंकुर गुप्ता, प्रमोद विश्वकर्मा, रिहान मलिक, दिग्विजय सिंह, अंकित शर्मा, कपिल और उषा सक्सेना सहित अन्य लोग स्थानीय स्तर पर समस्या के समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध टेंपो स्टैंड नहीं हटाया गया तो वह अन्य लोगों के साथ मिलकर थाने में धरना देंगे और एसएसपी से शिकायत करेंगे।
Trending Videos
सरधना। कस्बे में महाराणा प्रताप नगर, अमन काॅलोनी और लोकप्रिय कॉलेज रोड के देवी मंदिर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध टेंपो स्टैंड को हटाए न जाने से कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त है। बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर टेंपो संचालकों से मिलीभगत का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाने में धरना दिया जाएगा और एसएसपी से शिकायत की जाएगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार लोकप्रिय कॉलेज रोड के मुख्य गेट और देवी मंदिर के पास अवैध रूप से टेंपो खड़े कर सवारी बैठाई जाती है। इस कारण रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार टेंपो चालकों के आपसी झगड़े भी सामने आ चुके हैं जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहता है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि कुछ टेंपो चालक नशे के आदी हैं और खुलेआम गाली-गलौज करते हैं। इससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा पैदा होता है। कई बार थाने में शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी अंकुर गुप्ता, प्रमोद विश्वकर्मा, रिहान मलिक, दिग्विजय सिंह, अंकित शर्मा, कपिल और उषा सक्सेना सहित अन्य लोग स्थानीय स्तर पर समस्या के समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध टेंपो स्टैंड नहीं हटाया गया तो वह अन्य लोगों के साथ मिलकर थाने में धरना देंगे और एसएसपी से शिकायत करेंगे।
