सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Rs 2000 Exchange: Two thousand rupee notes will be changed from today

Rs 2000 Exchange: आज से बदलें दो हजार रुपये के नोट, बैंकों ने की है ये व्यवस्था, कई अपना रहे अनोखे तरीके

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 23 May 2023 11:46 AM IST
सार

आज से दो हजार के नोटों को लोग बदल सकेंगे। बैंकों ने इसके लिए खास टोकन व्यवस्था की है। 

विज्ञापन
Rs 2000 Exchange: Two thousand rupee notes will be changed from today
नोट बदलवाते लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ जिले की 453 बैंक शाखाओं में आज से 2 हजार के नोट बदले जा रहे हैं। शहर के बैंकों में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ नोट बदलने का कार्य शुरू हो गया। सभी बैंकों में सर्वाधिक सीनियर सिटीजन की संख्या रही। शास्त्रीनगर एसबीआई ब्रांच में पहुंचे शास्त्रीनगर निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि बहुत ही आसानी से  नोट बदले गए हैं। उन्होंने बताया कि 2 नोट बदले हैं। हालांकि शहर के बैंकों में बड़ी संख्या में लोगों ने खातों में पैसा जमा कराया है।

Trending Videos


शास्त्रीनगर ब्रांच में सुबह से अब तक 33 लोगों ने नोट बदलवाए जबकि जागृति विहार, कंकरखेड़ा, गंगानगर, सूरजकुंड, दिल्ली रोड की सभी बैंकों में नोट जमा किए गए। बैंकों ने नोट बदलने के लिए खास टोकन व्यवस्था की है। इसके साथ ही ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सी आदि की भी व्यवस्था की गई। 23 मई से 30 सितंबर तक 2 हजार के नोट बदले जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 128 बैंक शाखा हैं। अर्ध शहरी क्षेत्र में 73 और शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 252 सरकारी और गैर सरकारी बैंकों की शाखाएं हैं। शास्त्रीनगर एसबीआई के चीफ मैनेजर हरीश वाधना ने बताया कि शाखा में टोकन व्यवस्था की है। एक बार में 5-5 लोगों को बैंक में बुलाया जाएगा। ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सी और ठंडे पानी की भी विशेषतौर पर व्यवस्था बनाई गई। लीड बैंक अधिकारी सुशील कुमार मजूमदार ने बताया कि एक व्यक्ति एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपये बदल सकता है। नकदी जमा करने पर कोई पाबंदी नहीं है।

सामान खरीद रहे 20 का, दुकानदार को रहे दो हजार का नोट
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दो हजार रुपये का नोट वापस लिए जाने की घोषणा के बाद से लोग नोट चलाने की कवायद में जुटे हैं। सहारनपुर में लोग 20 रुपये का सामान खरीद रहे हैं तो दुकानदार के हाथों में दो हजार रुपये का नोट थमा रहे हैंं। वहीं, सराफा कारोबारी और चिकित्सक दो हजार का नोट लेने से बच रहे हैं। अमर उजाला ने बाजारों स्थिति देखी तो लोग दो हजार रुपये नोट चलाते हुए नजर आए।

पेट्रोल पंपों और बिजली का बिल जमा कराने दो हजार का नोट लेकर पहुंचे लोग
सोमवार को पेट्रोल पंपों लोग दो हजार रुपये नोट चलाते हुए नजर आए। 100 से 200 पेट्रोल डलवा रहे हैं और दो हजार का नोट दे रहे हैं। इसी तरह बिजली के बिल जमा कराने में भी दो हजार का नोट का प्रयोग किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के काउंटर पर पर भी लोग दो हजार का नोट लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन रेलवे कर्मचारी यात्रियों को दो हजार का नोट खुलवाकर लाने की बात कह रहे हैं।

थोड़ा सामान खरीदने पर दे रहे दो हजार का नोट
बाजारों में किरयाना, डेयरी, कनफेक्शनरी की दुकानों पर लोग थोड़ा-थोड़ा सामान खरीदने पर दुकानदार को दो हजार रुपये का नोट दे रहे हैं। हालांकि, दुकानदार, पेट्रोल पंप संचालक और बिजली घर के कर्मचारी तो दो हजार का नोट ले रहे हैं, लेकिन सराफा कारोबारी व चिकित्सक नोट लेने से मना कर रहे हैं।

आज से बदले जाएंगे दो हजार के नोट
बैंकों में मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे। इसको लेकर बैंकों में भीड़ भी लगेगी। इसके लिए बैंकों में अलग से काउंटर लगाने के साथ कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी।

दो हजार के नोट को लेकर होने लगी तकरार 
शामली जनपद की बात करें तो यहां दो हजार के नोट को लेकर जगह-जगह तकरार शुरु हो गई है। कुछ जगह इसे लेने से साफ इंकार किया जा रहा है। जबकि कुछ जगह छोटे नोट न होने का हवाला देकर टरकाया जा रहा है। कई ग्राहक भी 100-200 रुपये का सामान खरीदने दो हजार रुपये का नोट लेकर निकल रहे हैं।

आरबीआई ने दो हजार के नोटों को वापस लेने की घोषणा की है। 23 से 30 सितंबर तक लोग इन्हें बैंक में जमा करा सकते हैं या बदल सकते हैं। इसके बाद भी दो हजार के नोट को लेकर बाजार में तकरार के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामले पेट्रोल पंप पर अधिक आ रहे हैं।

सोमवार को कई पेट्रोल पंपों पर दो हजार का नोट लेने से इंकार कर दिया गया। जिसे लेकर ग्राहकों और सेल्समैनों के बीच खूब बहस हुई। धीमानपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर भी ऐसा ही देखने को मिला। यहां सेल्समैन ने दो हजार का नोट लेकर 100 रुपये का पेट्रोल डलवाने आए युवक को मना कर दिया।

सेल्समैन कहना था कि पूरा दो हजार का पेट्रोल डलवा लो। छोटे नोट काफी कम हैं, इसलिए वह दो हजार का नोट नहीं ले सकता। इसके अलावा थानाभवन के एक पेट्रोल पंप के खिलाफ युवक ने फोन पर जिला आपूर्ति अधिकारी से शिकायत की। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जब पेट्रोल पंप पर बात की तो वहां से बताया गया कि लोग दो हजार रुपये का नोट लेकर आ रहे हैं और 100-200 का पेट्रोल डलवा रहे हैं। जिससे उनके पास छोटे नोट खत्म हो गए हैं। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने छोटे नोटों की अधिक संख्या में व्यवस्था रखने की हिदायत दी।

Rs 2000 Exchange: Two thousand rupee notes will be changed from today
बैंकों में लगी लाइन - फोटो : अमर उजाला
बागपत में भी आज सुबह से दो हजार के नोट बदलने का कार्य शुरू हो गया। बिनौली क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक में दो हजार के नोट बदलने के लिए लाइन लगी हुई है। इसके अलावा बैंको में नोट बदलने को अलग से काउंटर बनाए गए हैं। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस भी तैनात की गई है।

Rs 2000 Exchange: Two thousand rupee notes will be changed from today
दो हजार के नोट दिखाता ग्राहक - फोटो : अमर उजाला
मेरठ के शास्त्रीनगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दो हजार के काफी संख्या में नोट जमा कराने पहुंचे डॉक्टर एस के जैन ने बताया कि उन्हें नोट जमा कराने में कोई परेशानी नहीं हुई। आसानी से सभी बारी बारी नोट बदलवा सकते हैं।

बिजनौर के बैंकों में दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। सोमवार को केवल एसबीआई की बिजनौर ब्रांच में 2000 नोट के 10 करोड़ रुपए जमा किए गए थे। मगर मंगलवार को बैंकों में कम ही भीड़ दिखाई दी। प्रबंधकों का कहना है कि घोषणा होने के शुरुआत दिनों में ही ज्यादातर लोगों ने 2000 के नोट जमा कर दिए हैं। जिसकी वजह से अब बैंक में 2000 का नोट जमा करने वालों की कम भीड़ है।

सहारनपुर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 रूपये के नोट वापस लिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बैंकों में 2000 के नोट बदले जा रहे हैं। इसको लेकर महानगर के पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अनेक बैंकों में सुबह 10:00 बजे से ही लोग 2000 रुपये का नोट बदलवाने को पहुंचना शुरू हो गए थे।

कोर्ट रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में चार काउंटरों पर दो हजार के नोट बदले जा रहे हैं । ग्राहकों के लिए अलग से टेंट लगाया है। पानी की व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed