Meerut News: पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मेरठ से दूसरी खेप रवाना, 15 मीट्रिक टन राहत सामग्री भेजी गई
मेरठ से भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दूसरी खेप राहत सामग्री रवाना हुई। इस बार 15 मीट्रिक टन राशन और 1000 लीटर डीजल भेजा गया, जिसमें कई गांवों के लोगों का सहयोग रहा।

विस्तार
मेरठ के सरूरपुर में पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मेरठ से सेवा कार्य लगातार जारी है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में दूसरी खेप राहत सामग्री रवाना की गई। भूनी टोल प्लाजा से रवाना हुई इस खेप में लगभग 15 मीट्रिक टन (150 क्विंटल) राशन, तेल, चीनी, मसाले, पांच क्विंटल आलू और 1000 लीटर डीजल शामिल रहा।

राहत सामग्री तैयार करने में गांव कलंजरी, जटपुरा, पिलोना, बहज़ादका और चांदसारा के ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने घर-घर से राशन और जरूरी सामान एकत्र किया और मिलकर दस टायरा ट्रक भरवाया। इसके साथ ही लगभग 50 कार्यकर्ता भी ट्रक के साथ पंजाब रवाना हुए ताकि वहां जाकर सामग्री का वितरण सुचारु रूप से कराया जा सके।
यह भी पढ़ें:Meerut News: 18 माह से कबाड़ी बाजार में चल रहा था देह व्यापार, 9 आरोपी गिरफ्तार; जांच के घेरे में थानेदार
भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान एक-दूसरे के साथी हैं। बाढ़ से प्रभावित पंजाब को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “पंजाब हमारा साथी राज्य है और वहां के किसान हमारे अपने किसान हैं। किसी भी सूरत में हम पंजाब को अकेला नहीं छोड़ेंगे।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक जनपद मेरठ से कुल 30 टन राशन और 1000 लीटर डीजल पंजाब भेजा जा चुका है। जरूरत पड़ने पर आने वाले दिनों में भी और सहायता सामग्री भेजी जाएगी।
जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि संगठन के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और सेवा भाव से इस कार्य में जुटे हुए हैं। राहत सामग्री एकत्र करने और लोड करने में ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के साथ सुनील जटपुरा, सुनील पिलोना, पुष्पेंद्र बहज़ादका, लोकेंद्र, सत्ते, अनूप यादव, कृष्णपाल, ऋषिपाल, वीरेंद्र, विनोद, परविंदर, प्रशांत त्यागी, सुखपाल, सचिन, मोनू, बबलू और मनोज शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस पहल को स्थानीय स्तर पर खूब सराहा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि मेरठ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि संकट की घड़ी में किसान और समाज हमेशा मिलकर खड़े होते हैं।