{"_id":"697b86430a1530e2a2059004","slug":"trainees-administered-proficiency-assessment-tests-to-students-meerut-news-c-73-1-smrt1028-106176-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: प्रशिक्षुओं ने विद्यार्थियों का निपुण आकलन टेस्ट लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: प्रशिक्षुओं ने विद्यार्थियों का निपुण आकलन टेस्ट लिया
विज्ञापन
माछराबी आर सी माछरा पर टेस्ट देते छात्र छात्राएं
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
माछरा। माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी नौ न्याय पंचायतों के 61 परिषदीय प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं का बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डायट मवाना से नियुक्त प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण आकलन टेस्ट लिया गया। यह आकलन राज्य परियोजना कार्यालय के आदेशानुसार कराया गया। इसमें पोर्टल के माध्यम से गणित व भाषा के विषयों में बच्चों का आकलन किया गया।
माछरा खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि माछरा ब्लॉक में डायट मवाना से आए डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा स्कूलों का सर्वे कर अपने मोबाइल के एप के माध्यम से बच्चों द्वारा पढ़वाकर व लिखवाकर उनके जवाब पूछने पर ही उसका निपुण आकलन किया तथा उसका परिणाम प्रदर्शित किया गया।
माछरा न्याय पंचायत में इकबाल अहमद, भटीपुरा में बबीता तोमर हसनपुर कला में आभा सिंह, मानपुर में सुदीप कुमार, शाहजहांपुर में हरीश कुमार शर्मा, महलवाला में छत्रपाल सिंह, दबथला में रीना शर्मा, बड़ागांव में अमित कुमार, लालपुर में मदनपाल सिंह ने अपनी-अपनी पंचायतों में निपुण आकलन टेस्ट का ब्यौरा एकत्रित कर बीआरसी कार्यालय माछरा को प्रेषित कर सहयोग प्रदान किया। डायट मवाना से आए प्रवक्ता जैनेंद्र कुमार व हेमलता द्वारा भी निपुण आकलन टेस्ट में बीआरसी माछरा का पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान निक्की शिवानी सिंह, प्रधानाध्यापक प्रेमचंद, उमेश कुमार, अमरीश कुमार शर्मा, चारु शर्मा, मोहम्मद इमरान, चांद मोहम्मद, सोनू, अनिल कुमार, जावेद अली, रामकिशन, पंकज रानी, मोहम्मद आरिफ आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Trending Videos
माछरा। माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी नौ न्याय पंचायतों के 61 परिषदीय प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं का बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डायट मवाना से नियुक्त प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण आकलन टेस्ट लिया गया। यह आकलन राज्य परियोजना कार्यालय के आदेशानुसार कराया गया। इसमें पोर्टल के माध्यम से गणित व भाषा के विषयों में बच्चों का आकलन किया गया।
माछरा खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि माछरा ब्लॉक में डायट मवाना से आए डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा स्कूलों का सर्वे कर अपने मोबाइल के एप के माध्यम से बच्चों द्वारा पढ़वाकर व लिखवाकर उनके जवाब पूछने पर ही उसका निपुण आकलन किया तथा उसका परिणाम प्रदर्शित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
माछरा न्याय पंचायत में इकबाल अहमद, भटीपुरा में बबीता तोमर हसनपुर कला में आभा सिंह, मानपुर में सुदीप कुमार, शाहजहांपुर में हरीश कुमार शर्मा, महलवाला में छत्रपाल सिंह, दबथला में रीना शर्मा, बड़ागांव में अमित कुमार, लालपुर में मदनपाल सिंह ने अपनी-अपनी पंचायतों में निपुण आकलन टेस्ट का ब्यौरा एकत्रित कर बीआरसी कार्यालय माछरा को प्रेषित कर सहयोग प्रदान किया। डायट मवाना से आए प्रवक्ता जैनेंद्र कुमार व हेमलता द्वारा भी निपुण आकलन टेस्ट में बीआरसी माछरा का पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान निक्की शिवानी सिंह, प्रधानाध्यापक प्रेमचंद, उमेश कुमार, अमरीश कुमार शर्मा, चारु शर्मा, मोहम्मद इमरान, चांद मोहम्मद, सोनू, अनिल कुमार, जावेद अली, रामकिशन, पंकज रानी, मोहम्मद आरिफ आदि शिक्षक मौजूद रहे।
