{"_id":"5789414f4f1c1b737e13e1fc","slug":"ultimatum","type":"story","status":"publish","title_hn":"अल्टीमेटम में बस चंद घंटे शेष: नसीमुद्दीन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अल्टीमेटम में बस चंद घंटे शेष: नसीमुद्दीन
अमर उजाला ब्यूरों
Updated Sat, 16 Jul 2016 01:57 AM IST
विज्ञापन

बसपा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बसपा के बुढ़ाना प्रत्याशी आरिफ जौला की बरामदगी के लिए दिया गया अल्टीमेटम कुछ घंटों बाद समाप्त होने वाला है। अब बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर आगे आंदोलन का बिगुल फूंका जा सकता है।
शुक्रवार को फूलबाग कॉलोनी स्थित बसपा कार्यालय पहुंचे सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज है। अपहृत आरिफ को ढूंढने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। देश के पीएम विदेश में घूम रहे हैं, जबकि कश्मीर जल रहा है। उन्हें तो वहां होना चाहिए। उन्होंने आजम खां पर भी निशाना साधा। कहा कि इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच नंबर दो की लड़ाई चल रही है, क्योंकि बसपा सरकार बनाने वाली है। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को कहा कि अब वे पार्टी के लिए बेकार थे। ऐसे में चले गए तो ठीक ही रहा।
इस मौके पर आयोजित कैडर कैंप को मुख्य जोन कोआर्डिनेटर एडवोकेट अतर सिंह राव ने संबोधित किया। कहा कि बाबा साहब अंबेडकर तथा पार्टी संस्थापक कांशीराम ने अपने परिजनों के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के बजाय समाज के उत्थान की मुहिम में जाना जरूरी समझा था। ठीक उसी तरह बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई का निधन हुआ तो अगले ही दिन उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यानी मिशन पहले और घर परिवार बाद में।
इसी समर्पण को देखते हुए हर कार्यकर्ता को काम करना होगा। उन्होंने भाईचारा कमेटियों से लेकर बूथ कमेटियों के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील जाटव, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, हाजी याकूब कुरैशी, सतेंद्र सोलंकी, गजराज सिंह, नदीम चौहान, हाजी इमरान, हसीन यासीन, कुंवर दिलशाद, अश्वनी जाटव, रामकुमार असनावड़े, शारदा देवी, डॉ. ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
शुक्रवार को फूलबाग कॉलोनी स्थित बसपा कार्यालय पहुंचे सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज है। अपहृत आरिफ को ढूंढने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। देश के पीएम विदेश में घूम रहे हैं, जबकि कश्मीर जल रहा है। उन्हें तो वहां होना चाहिए। उन्होंने आजम खां पर भी निशाना साधा। कहा कि इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच नंबर दो की लड़ाई चल रही है, क्योंकि बसपा सरकार बनाने वाली है। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को कहा कि अब वे पार्टी के लिए बेकार थे। ऐसे में चले गए तो ठीक ही रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर आयोजित कैडर कैंप को मुख्य जोन कोआर्डिनेटर एडवोकेट अतर सिंह राव ने संबोधित किया। कहा कि बाबा साहब अंबेडकर तथा पार्टी संस्थापक कांशीराम ने अपने परिजनों के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के बजाय समाज के उत्थान की मुहिम में जाना जरूरी समझा था। ठीक उसी तरह बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई का निधन हुआ तो अगले ही दिन उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यानी मिशन पहले और घर परिवार बाद में।
इसी समर्पण को देखते हुए हर कार्यकर्ता को काम करना होगा। उन्होंने भाईचारा कमेटियों से लेकर बूथ कमेटियों के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील जाटव, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, हाजी याकूब कुरैशी, सतेंद्र सोलंकी, गजराज सिंह, नदीम चौहान, हाजी इमरान, हसीन यासीन, कुंवर दिलशाद, अश्वनी जाटव, रामकुमार असनावड़े, शारदा देवी, डॉ. ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।