{"_id":"6947ed23aafb52e78a04fb48","slug":"umangs-century-leads-panchavati-to-a-resounding-victory-meerut-news-c-72-1-mct1009-145979-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: रोमांचक मुकाबले में सांगरे डोमिनेटर्स की 15 रन से जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: रोमांचक मुकाबले में सांगरे डोमिनेटर्स की 15 रन से जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना में चल रहे गट्स एंड ग्लोरी कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को सांगरे डोमिनेटर्स और ब्लैक बुल के बीच मैच हुआ। इसमें सांगरे डोमिनेटर्स की टीम ने 15 रन से जीत प्राप्त की।
टॉस जीतकर सांगरे डोमिनेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने निर्णय को पूरी तरह सही साबित किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में मोहित पूनिया और निखिल तोमर ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहित पूनिया ने मात्र 26 गेंद में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली। निखिल तोमर ने 44 गेंद में 76 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। ब्लैक बुल की ओर से गेंदबाजी में योगेश गुप्ता ने 3 विकेट और योगेश महाली ने 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक बुल की टीम ने भी कड़ा संघर्ष किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए। बल्लेबाजी में अंजू त्यागी ने 35 गेंद में 81 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि मनीष कुमार ने 33 गेंद में 67 रन का अहम योगदान दिया। सांगरे डोमिनेटर्स की ओर से अखिल तोमर ने तीन विकेट लिए। ललित तोमर और अभिषेक टंडन ने 1-1 विकेट लिया। मोहित पूनिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के समापन पर गेम सिटी एरेना के महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
Trending Videos
मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना में चल रहे गट्स एंड ग्लोरी कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को सांगरे डोमिनेटर्स और ब्लैक बुल के बीच मैच हुआ। इसमें सांगरे डोमिनेटर्स की टीम ने 15 रन से जीत प्राप्त की।
टॉस जीतकर सांगरे डोमिनेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने निर्णय को पूरी तरह सही साबित किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में मोहित पूनिया और निखिल तोमर ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहित पूनिया ने मात्र 26 गेंद में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली। निखिल तोमर ने 44 गेंद में 76 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। ब्लैक बुल की ओर से गेंदबाजी में योगेश गुप्ता ने 3 विकेट और योगेश महाली ने 2 विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक बुल की टीम ने भी कड़ा संघर्ष किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए। बल्लेबाजी में अंजू त्यागी ने 35 गेंद में 81 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि मनीष कुमार ने 33 गेंद में 67 रन का अहम योगदान दिया। सांगरे डोमिनेटर्स की ओर से अखिल तोमर ने तीन विकेट लिए। ललित तोमर और अभिषेक टंडन ने 1-1 विकेट लिया। मोहित पूनिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के समापन पर गेम सिटी एरेना के महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
