{"_id":"681c553dc23885a2b00fd3c4","slug":"up-sardhana-mla-atul-pradhan-remained-in-judicial-custody-for-two-and-a-half-hours-granted-bail-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ढाई घंटे न्यायिक हिरासत में रहे सरधना विधायक अतुल प्रधान, मिली जमानत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ढाई घंटे न्यायिक हिरासत में रहे सरधना विधायक अतुल प्रधान, मिली जमानत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 08 May 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधवार को मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

अतुल प्रधान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधवार को मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कोर्ट ने उन्हें ढाई घंटे न्यायिक हिरासत में रखा। बीस-बीस हजार के दो जमानती व उतनी ही धनराशि का व्यक्तिगत मुचलका दाखिल करने पर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद विधायक ने भाजपा सरकार पर हमला बोला।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में संविधान में दी गई नागरिकों को बोलने की आजादी के अधिकार का हनन किया जा रहा है। जबकि, देश की न्यायपालिका ने हर दौर में गणतंत्र की रक्षा की है। नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर तीन नवंबर 2020 को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 8 मई को आपके शहर में क्या हुआ
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर अनुसार एक नवंबर की शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार पर पूर्ण पाबंदी थी। लेकिन, मेरठ निवासी व वर्तमान सरधना विधायक अतुल प्रधान अपने 10-12 समर्थकों के साथ समय बीतने के बाद भी गांवों में घूमकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।
अतुल प्रधान उस समय समाजवादी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नन्हेड़ा से जमपुरी बमनिया के पास प्रचार करते पकड़ लिया था।
पुलिस और अतुल प्रधान के बीच नोकझोंक भी हुई थी। दो नवंबर 2020 को मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र गौतम ने आचार संहिता के उल्लंघन में अतुल प्रधान और उनके 10-12 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
मामले की सुनवाई एसीजीएम द्वितीय अवधेश कुमार तृतीय की अदालत में चल रही थी। बुधवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में करीब 12:30 बजे उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।
अतुल प्रधान उस समय समाजवादी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नन्हेड़ा से जमपुरी बमनिया के पास प्रचार करते पकड़ लिया था।
पुलिस और अतुल प्रधान के बीच नोकझोंक भी हुई थी। दो नवंबर 2020 को मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र गौतम ने आचार संहिता के उल्लंघन में अतुल प्रधान और उनके 10-12 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
मामले की सुनवाई एसीजीएम द्वितीय अवधेश कुमार तृतीय की अदालत में चल रही थी। बुधवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में करीब 12:30 बजे उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।