{"_id":"697bcaf95136d3e18c0667f8","slug":"vivek-murder-case-police-empty-handed-even-after-25-days-meerut-news-c-14-1-mrt1051-1094311-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवेक हत्याकांड : 25 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विवेक हत्याकांड : 25 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी विवेक चौहान की चाकू मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। घटना के 25 दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष और मायूसी है। बृहस्पतिवार को मृतक के परिजनों ने एडीजी भानु भास्कर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई और हत्याकांड के शीघ्र खुलासे की मांग की। एडीजी ने मुंडाली थानाध्यक्ष से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।
विवेक चौहान के भाई रोहित ने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में यह सवाल लगातार परेशान कर रहा है कि विवेक की हत्या किसने और क्यों की। उन्होंने कहा कि एडीजी ने जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले के खुलासे के लिए एसपी देहात अभिजीत कुमार के नेतृत्व में चार विशेष टीमें गठित की हैं। इसके अलावा सर्विलांस की दो टीमें भी अलग से लगाई गई हैं। एसएसपी के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सर्विलांस के माध्यम से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटनास्थल से बीटीएस डंप लेकर कई मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए हैं। सभी पहलुओं पर काम चल रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भावनपुर थाना क्षेत्र के लू-बक्सर गांव निवासी विवेक चौहान रेलवे विभाग में की-मैन के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में खरखौदा स्टेशन पर तैनात थे। चार जनवरी की रात करीब आठ बजे ड्यूटी पर जाते समय अजराड़ा चौराहे के पास बदमाशों ने उनके सीने पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल विवेक की मेरठ मेडिकल ले जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है लेकिन हत्याकांड अब भी रहस्य बना हुआ है।
Trending Videos
विवेक चौहान के भाई रोहित ने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में यह सवाल लगातार परेशान कर रहा है कि विवेक की हत्या किसने और क्यों की। उन्होंने कहा कि एडीजी ने जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले के खुलासे के लिए एसपी देहात अभिजीत कुमार के नेतृत्व में चार विशेष टीमें गठित की हैं। इसके अलावा सर्विलांस की दो टीमें भी अलग से लगाई गई हैं। एसएसपी के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सर्विलांस के माध्यम से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटनास्थल से बीटीएस डंप लेकर कई मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए हैं। सभी पहलुओं पर काम चल रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि भावनपुर थाना क्षेत्र के लू-बक्सर गांव निवासी विवेक चौहान रेलवे विभाग में की-मैन के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में खरखौदा स्टेशन पर तैनात थे। चार जनवरी की रात करीब आठ बजे ड्यूटी पर जाते समय अजराड़ा चौराहे के पास बदमाशों ने उनके सीने पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल विवेक की मेरठ मेडिकल ले जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है लेकिन हत्याकांड अब भी रहस्य बना हुआ है।
