Weather News: पश्चिमी यूपी में झूमकर बरसे बदरा, मौसम सुहावना, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर वेस्ट यूपी में अभी जारी है। तापमान में गिरावट के साथ ही कई जिलों में शनिवार देर रात से बादल झूमकर बरसे। इससे मौसम खुशगवार हो गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने मेरठ व आसपास अभी बारिश के भी आसार जताए हैं।
विस्तार
भीषण गर्मी से जूझते लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत लेकर आया। सुबह से ही आसमान पर बादल छा गए और सुबह 10 बजे काली घटाएं तेज हवाओं के बीच बारिश लेकर आईं। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। देर रात 12 बजे से हुई झमाझम बारिश से भी मौसम में तरावट आ गई।
दिन में भी धूप न निकलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई। अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार को भी सुबह से ही बादल जमकर बरसे और मौसम नम बना रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चार दिन बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: Mission 2024: तेज बारिश के चलते डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम स्थगित, करनी थी जनसभा
शुक्रवार से ही जारी बादलों की आंख-मिचौली ने लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया था। शनिवार सुबह इससे राहत मिली। आसमान में छाए काले बादलों से दिन में ही अंधेरा छा गया। हाइवे पर वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिससे शहर वासियों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अभी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अगले चार दिन बारिश के आसार है। 25 से लेकर 28 जून तक बारिश की संभावना है। 26 से लेकर 28 जून तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।
प्रदूषण भी घटा
बारिश होने से शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 88 दर्ज किया गया। जयभीमनगर में 88, गंगानगर में 86 व पल्लवपुरम में 90 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया।