Weather News: मानसून की पहली बारिश ने गर्मी से दी राहत, सुहावना हुआ मौसम, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में मानसून की बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है। तापमान में गिरावट के साथ ही कई जिलों में बादल झूमकर बरसे। इससे मौसम खुशगवार हो गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने मेरठ व आसपास अभी बारिश के भी आसार जताए हैं।
विस्तार
वेस्ट यूपी में समय से दो दिन पहले आए मानसून ने गर्मी से राहत दी है। दूसरे दिन भर रिमझिम बारिश होती रही। सोमवार को शाम के समय धूप भी खिली, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे भी बारिश के आसार हैं।
रविवार को मानसून की पहली बारिश के बाद सोमवार सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। आसमान पर काले बादल भी छाए रहे। शाम को चार बजे के करीब हल्की धूप भी खिली। अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। बारिश होने से शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई।
अगले चार दिन बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चार दिन बारिश के आसार हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अभी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अगले चार दिन बारिश के आसार है। 27 से लेकर 28 जून तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: महंगाई की मार: मिर्च हुई और तीखी, खीरा व लाल टमाटर भी पहुंच से बाहर, थोक से लेकर फुटकर तक बढ़े सब्जियों के दाम
हल्की बारिश में भी सोमवार को जलभराव और सड़कों पर नालों की गंदगी फैल गई। शिकायत के बावजूद भी नगर निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिसको लेकर निगम में लोगों ने हंगामा किया। वहीं, सोमदत्त सिटी सहित कई जगहों पर डोर-टू-डोर वाली गाड़ी भी कूड़ा उठाने नहीं पहुंची। लोगों का कहना कि शहर की सफाई के नाम पर नगर निगम करोड़ों रुपये खर्च करता है, लेकिन नतीजा शून्य है।
नाला सफाई में नगर निगम के कर्मचारी अभी तक 2.50 करोड़ रुपये का तेल फूंक चुके हैं, बावजूद नालों की स्थिति खराब है। दो दिन से बरसात में सड़कों पर पानी और नालों की गंदगी फैल गई है। कई जगह हालत बहुत खराब है। भूमिया पुल से हापुड़ अड्डा चौराहे, घंटाघर से छतरी पीर तक व एनएएस कॉलेज के सामने सहित कई जगहों पर टूटी सड़कों में जलभराव हो रहा है।