सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Weather News: Monsoon rain in western UP, temperature dropped down

Weather News: मानसून की पहली बारिश ने गर्मी से दी राहत, सुहावना हुआ मौसम, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 27 Jun 2023 11:42 AM IST
सार

मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में मानसून की बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है। तापमान में गिरावट के साथ ही कई जिलों में बादल झूमकर बरसे। इससे मौसम खुशगवार हो गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने मेरठ व आसपास अभी बारिश के भी आसार जताए हैं।

विज्ञापन
Weather News: Monsoon rain in western UP, temperature dropped down
बारिश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वेस्ट यूपी में समय से दो दिन पहले आए मानसून ने गर्मी से राहत दी है। दूसरे दिन भर रिमझिम बारिश होती रही। सोमवार को शाम के समय धूप भी खिली, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे भी बारिश के आसार हैं।

Trending Videos


रविवार को मानसून की पहली बारिश के बाद सोमवार सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। आसमान पर काले बादल भी छाए रहे। शाम को चार बजे के करीब हल्की धूप भी खिली। अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। बारिश होने से शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई।  
विज्ञापन
विज्ञापन


अगले चार दिन बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चार दिन बारिश के आसार हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अभी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अगले चार दिन बारिश के आसार है। 27 से लेकर 28 जून तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: महंगाई की मार: मिर्च हुई और तीखी, खीरा व लाल टमाटर भी पहुंच से बाहर, थोक से लेकर फुटकर तक बढ़े सब्जियों के दाम

हल्की बारिश में भी सोमवार को जलभराव और सड़कों पर नालों की गंदगी फैल गई। शिकायत के बावजूद भी नगर निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिसको लेकर निगम में लोगों ने हंगामा किया। वहीं, सोमदत्त सिटी सहित कई जगहों पर डोर-टू-डोर वाली गाड़ी भी कूड़ा उठाने नहीं पहुंची। लोगों का कहना कि शहर की सफाई के नाम पर नगर निगम करोड़ों रुपये खर्च करता है, लेकिन नतीजा शून्य है।

नाला सफाई में नगर निगम के कर्मचारी अभी तक 2.50 करोड़ रुपये का तेल फूंक चुके हैं, बावजूद नालों की स्थिति खराब है। दो दिन से बरसात में सड़कों पर पानी और नालों की गंदगी फैल गई है। कई जगह हालत बहुत खराब है। भूमिया पुल से हापुड़ अड्डा चौराहे, घंटाघर से छतरी पीर तक व एनएएस कॉलेज के सामने सहित कई जगहों पर टूटी सड़कों में जलभराव हो रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed