{"_id":"64a657c752d45fed080b1dff","slug":"weather-news-monsoon-rain-in-western-up-temperature-dropped-down-2023-07-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather News: मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट, जनजीवन प्रभावित, सड़कें लबालब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather News: मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट, जनजीवन प्रभावित, सड़कें लबालब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 06 Jul 2023 11:44 AM IST
सार
मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में मानसून की बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है। तापमान में गिरावट के साथ ही कई जिलों में बादल झूमकर बरसे। इससे मौसम खुशगवार हो गया है। हालांकि मूसलाधार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
विज्ञापन
मानसून
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उमस भरी गर्मी के बीच झमाझम बारिश ने पश्चिमी यूपी में लोगों को काफी राहत दे दी है। सुबह से ही मौसम बदला और काले बादलों के चलते सुबह लाइट जलाकर चलना पड़ा। देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई और मौसम खुशनुमा हो गया।
वेस्ट यूपी में समय से पहले पहुंचे मानसून की बारिश का दौर बीच-बीच में रुक-रुक चल रहा है। गुरुवार की सुबह से ही मौसम में काफी बदलाव दिखा। आसमान पर काले बादलों के चलते वाहन स्वामियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। तेज बारिश के चलते हाइवे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई।
झमाझम बारिश में मौसम खुशनुमा हो गया और शहरवासियों ने उमस भरी गर्मी में राहत महसूस की। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी में अभी दो से तीन दिन तक इस तरह से ही बारिश के आसार बने रहेंगे तापमान में भी गिरावट आएगी।
Trending Videos
वेस्ट यूपी में समय से पहले पहुंचे मानसून की बारिश का दौर बीच-बीच में रुक-रुक चल रहा है। गुरुवार की सुबह से ही मौसम में काफी बदलाव दिखा। आसमान पर काले बादलों के चलते वाहन स्वामियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। तेज बारिश के चलते हाइवे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
झमाझम बारिश में मौसम खुशनुमा हो गया और शहरवासियों ने उमस भरी गर्मी में राहत महसूस की। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी में अभी दो से तीन दिन तक इस तरह से ही बारिश के आसार बने रहेंगे तापमान में भी गिरावट आएगी।
बारिश के बाद जलभराव
- फोटो : अमर उजाला
जनजीवन हुआ प्रभावित सड़कों पर भरा पानी नाले उफने
आज सुबह करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश के चलते मौसम बदल गया। शहर में जनजीवन भी प्रभावित हो गया। जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया और नाले भी बारिश के चलते उफन गए।
मेरठ शहर के विभिन्न हिस्सों में भीपानी लोगो के घरों तक पहुंच गया। रुड़की रोड पर जलभराव के चलते लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पल्लवपुरम फेज-2 के एन पॉकेट में नाले के उफान पर आने के कारण सड़क तालाब बन गई। यहां पर लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिस कारण से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज सुबह करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश के चलते मौसम बदल गया। शहर में जनजीवन भी प्रभावित हो गया। जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया और नाले भी बारिश के चलते उफन गए।
मेरठ शहर के विभिन्न हिस्सों में भीपानी लोगो के घरों तक पहुंच गया। रुड़की रोड पर जलभराव के चलते लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पल्लवपुरम फेज-2 के एन पॉकेट में नाले के उफान पर आने के कारण सड़क तालाब बन गई। यहां पर लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिस कारण से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
धान की नर्सरी।
- फोटो : अमर उजाला।
धान समेत अन्य फसलों के लिए लाभकारी होगी बारिश
मोदीपुरम बासमती निर्यात प्रतिष्ठान संस्थान मोदीपुरम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा का कहना है बारिश से धान की फसल को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा इसके अलावा धान चारा और खरीफ् की अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश लाभकारी होगी। धान की बुवाई का समय चल रहा है जिसके लिए यह बारिश सबसे अच्छी रहेगी जहां पर धान लग गया है उनके लिए भी यह बारिश बहुत अच्छी रहेगी इससे धान की फसल को भी लाभ मिलेगा।
मोदीपुरम बासमती निर्यात प्रतिष्ठान संस्थान मोदीपुरम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा का कहना है बारिश से धान की फसल को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा इसके अलावा धान चारा और खरीफ् की अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश लाभकारी होगी। धान की बुवाई का समय चल रहा है जिसके लिए यह बारिश सबसे अच्छी रहेगी जहां पर धान लग गया है उनके लिए भी यह बारिश बहुत अच्छी रहेगी इससे धान की फसल को भी लाभ मिलेगा।
गोदाम में भरा पानी
- फोटो : अमर उजाला
बारिश से सब्जी मंडी में भरा बारिश का पानी, पानी मे डूबे फल और सब्जी
सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण मेरठ की नवीन सब्जी मंडी में पानी भर गया। सब्जी और फल पानी मे तैरते रहे। नालियों का पानी भी सड़क पर आ गया, जिससे आढ़तियों को भी नुकसान हुआ। रैपिड रेल के कार्य के साथ ही सब्जी मंडी के पास आरआरटीएस की ओर से नाला निर्माण कार्य किया गया।
मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष पदम सिंह सैनी ने बताया कि नाले का निर्माण काफी ऊंचा किया गया है जिस कारण मंडी का पानी नही निकल पा रहा है। नालियों का पानी व बरसात का पानी भरने से सब्जी खराब हो गयो है। मंडी सचिव आवास व कार्यालय में भी पानी भर गया, जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आढ़तियों की सब्जी और फल पानी भरने से खराब हो गए हैं।
नगर निगम की निष्क्रियता के कारण फैक्टिरयों, गोदामों में पानी घुसा है। निर्यात होने वाले माल का भारी नुकसान हुआ है। कोई सुनने वाला नहीं है। - सुमनेश अग्रवाल पीआर स्पोर्ट्स निदेशक
सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण मेरठ की नवीन सब्जी मंडी में पानी भर गया। सब्जी और फल पानी मे तैरते रहे। नालियों का पानी भी सड़क पर आ गया, जिससे आढ़तियों को भी नुकसान हुआ। रैपिड रेल के कार्य के साथ ही सब्जी मंडी के पास आरआरटीएस की ओर से नाला निर्माण कार्य किया गया।
मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष पदम सिंह सैनी ने बताया कि नाले का निर्माण काफी ऊंचा किया गया है जिस कारण मंडी का पानी नही निकल पा रहा है। नालियों का पानी व बरसात का पानी भरने से सब्जी खराब हो गयो है। मंडी सचिव आवास व कार्यालय में भी पानी भर गया, जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आढ़तियों की सब्जी और फल पानी भरने से खराब हो गए हैं।
नगर निगम की निष्क्रियता के कारण फैक्टिरयों, गोदामों में पानी घुसा है। निर्यात होने वाले माल का भारी नुकसान हुआ है। कोई सुनने वाला नहीं है। - सुमनेश अग्रवाल पीआर स्पोर्ट्स निदेशक
बारिश में स्कूल पहुंचे बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
बच्चे स्कूल व कर्मचारी ऑफिस गए भीगते हुए
बिजनौर जनपद में भी सुबह सवेरे से ही जनपद में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बारिश के बीच ही बच्चे स्कूलों में भीगते हुए पहुंचे, वहीं कर्मचारी भीगते हुए अपने दफ्तरों में पहुंचे। सवेरे से भी बारिश होने से बाजार में भी भीड़भाड़ कम ही दिखाई दी।
बिजनौर जनपद में भी सुबह सवेरे से ही जनपद में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बारिश के बीच ही बच्चे स्कूलों में भीगते हुए पहुंचे, वहीं कर्मचारी भीगते हुए अपने दफ्तरों में पहुंचे। सवेरे से भी बारिश होने से बाजार में भी भीड़भाड़ कम ही दिखाई दी।