{"_id":"6941bb4617a7c5530d090cde","slug":"banks-will-be-responsible-if-the-crop-insurance-premium-is-not-deducted-from-the-account-mirzapur-news-c-192-1-svns1033-145241-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: फसल बीमा का प्रीमियम खाते से नहीं काटने पर बैंक होंगे जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: फसल बीमा का प्रीमियम खाते से नहीं काटने पर बैंक होंगे जिम्मेदार
विज्ञापन
विज्ञापन
मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सलाहकार व समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैंकर्स की सितंबर 2025 तक बैंकों का सीडी रेशियो मात्र 47.09 प्रतिशत रहा।
जिसमें जिले के अग्रणी बैंक व इंडियन बैंक का सीडी रेशियो खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने लीड बैंक के प्रबंधक से कहा कि स्वयं केे बैंक का क्रेडिट डिपाजिट रेशियो बढ़ाते हुए अन्य बैंको का भी क्रेडिट डिपाजिट रेशियो बढ़ाएं। कम से कम 60 प्रतिशत तक लाएं।
ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सितंबर 2025 तक कुल जमा अनुपात 13753.65 करोड़ तथा कुल ऋण 7477.23 करोड़ व समस्त बैंको का औसत ऋण जमा अनुपात 47.09 प्रतिशत है।
किसान क्रेडिट कार्ड व फसली ऋण वितरण की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिलाधिकारी ने सभी बैंको को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों के खाते से 31 दिसंबर 2025 तक सभी बैंकर्स किसानों के खाते से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम काटकर संबंधित एजेंसी को भेज दें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस कृषक के खाते में जीरो बैंलेंस है तो प्रीमियम का किश्त ओडी करते हुए बीमा कराना सुनिश्चित करें। युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति करते हुए वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एसएचजीसीसीएल सहित अन्य योजनाओ की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम, प्रबंधक लीड बैंक के अलावा नाबार्ड व रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
जिसमें जिले के अग्रणी बैंक व इंडियन बैंक का सीडी रेशियो खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने लीड बैंक के प्रबंधक से कहा कि स्वयं केे बैंक का क्रेडिट डिपाजिट रेशियो बढ़ाते हुए अन्य बैंको का भी क्रेडिट डिपाजिट रेशियो बढ़ाएं। कम से कम 60 प्रतिशत तक लाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सितंबर 2025 तक कुल जमा अनुपात 13753.65 करोड़ तथा कुल ऋण 7477.23 करोड़ व समस्त बैंको का औसत ऋण जमा अनुपात 47.09 प्रतिशत है।
किसान क्रेडिट कार्ड व फसली ऋण वितरण की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिलाधिकारी ने सभी बैंको को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों के खाते से 31 दिसंबर 2025 तक सभी बैंकर्स किसानों के खाते से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम काटकर संबंधित एजेंसी को भेज दें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस कृषक के खाते में जीरो बैंलेंस है तो प्रीमियम का किश्त ओडी करते हुए बीमा कराना सुनिश्चित करें। युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति करते हुए वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एसएचजीसीसीएल सहित अन्य योजनाओ की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम, प्रबंधक लीड बैंक के अलावा नाबार्ड व रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे।
