{"_id":"692608d873807c7f90013edd","slug":"elements-of-anarchy-set-fire-in-jama-masjid-five-accused-arrested-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-144069-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: जामा मस्जिद में अराजकतत्वों ने लगाई आग, पांच आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: जामा मस्जिद में अराजकतत्वों ने लगाई आग, पांच आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनार। मोची टोला मोहल्ले में स्थित जामा मस्जिद में मंगलवार की भोर में पौने तीन बजे पांच अराजकतत्वों ने आग लगा दी। देर शाम पुलिस ने पांचों आरोपी रंजीत सेठ निवासी मोची टोला, रोहित गुप्ता निवासी टेकौर, गणेश उर्फ कृष्णा निवासी गोला बाजार, प्रिंस मौर्या निवासी सद्दूपुर व रोशन निवासी गोला बाजार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब के नशे में उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
मस्जिद के रास्ते से घटना के समय पीरवाजी शहीद निवासी साहिल गुजर रहा था। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। अपने भाई सागर की तलाश के लिए देर रात में निकला था। खोजबीन करने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान उसने मस्जिद में आग की लपट देखा। शोर मचाने के साथ ही मस्जिद में रहने वाले पेश इमाम जाहिद कादरी को आवाज देकर जगाया। दोनों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाया। साहिल ने बताया कि वह मौके से तीन युवकों को भागते हुए देखा। फजिर की नमाज के समय घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुट गए। आग से चैनल गेट, लकड़ी का दरवाजा और बाईं ओर स्थित हुजरे में दरी बुनने का कारखाना जल गया है। चैनल गेट पर तोड़फोड़ के निशान मिले। घटना की जानकारी मिलने पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद भी पहुंचे। एसडीएम राजेश वर्मा, चुनार कोतवाल विजय शंकर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।
सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, पुलिस-पीएसी तैनात
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। मस्जिद के बाहर पुलिस, पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस को एक प्लास्टिक का झोला और एक जोड़ी चप्पल मौके पर मिला है। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मामले में मस्जिद के मुतव्वली इकबाल उर्फ गुड्डू राईन की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ उपासना स्थल का अपमान करने और विस्फोटक पदार्थ का उपयोग कर उसे जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
शराब के नशे में पांच लड़कों ने मस्जिद के गेट को नुकसान पहुंचाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी आपरेशन
Trending Videos
मस्जिद के रास्ते से घटना के समय पीरवाजी शहीद निवासी साहिल गुजर रहा था। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। अपने भाई सागर की तलाश के लिए देर रात में निकला था। खोजबीन करने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान उसने मस्जिद में आग की लपट देखा। शोर मचाने के साथ ही मस्जिद में रहने वाले पेश इमाम जाहिद कादरी को आवाज देकर जगाया। दोनों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाया। साहिल ने बताया कि वह मौके से तीन युवकों को भागते हुए देखा। फजिर की नमाज के समय घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुट गए। आग से चैनल गेट, लकड़ी का दरवाजा और बाईं ओर स्थित हुजरे में दरी बुनने का कारखाना जल गया है। चैनल गेट पर तोड़फोड़ के निशान मिले। घटना की जानकारी मिलने पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद भी पहुंचे। एसडीएम राजेश वर्मा, चुनार कोतवाल विजय शंकर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, पुलिस-पीएसी तैनात
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। मस्जिद के बाहर पुलिस, पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस को एक प्लास्टिक का झोला और एक जोड़ी चप्पल मौके पर मिला है। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मामले में मस्जिद के मुतव्वली इकबाल उर्फ गुड्डू राईन की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ उपासना स्थल का अपमान करने और विस्फोटक पदार्थ का उपयोग कर उसे जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
शराब के नशे में पांच लड़कों ने मस्जिद के गेट को नुकसान पहुंचाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मनीष कुमार मिश्रा, एएसपी आपरेशन